Bullet का माहौल ठंडा करने आ गयी है भारत के लोगो की मनपसंद गाड़ी Yamaha RX100 जिसके फीचर्स लुक ने लगा दी आंग।

Bullet का माहौल ठंडा करने आ गयी है भारत के लोगो की मनपसंद गाड़ी Yamaha RX100 जिसके फीचर्स लुक ने लगा दी आंग। Yamaha RX100 का नाम हम सभी ने एक न एक बार सुना ही होगा। 80 और 90 के दशक में यह भारतीय बाजार की बादशाह हुआ करती थी। अब यह यहां नहीं बिकती। लेकिन कई लोग चाहते हैं कि यह फिर से वापस आए। इसी को देखते हुए कंपनी ने कुछ समय पहले यह घोषणा भी की थी कि इससे नए लुक और पावर के साथ लांच किया जाएगा। अब इसके प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है और बहुत ही जल्दी है भारतीय बाजार में फिर से इंटर होने वाली है।

Yamaha Rx 100 के फिचर्स

Yamaha Rx 100 बाइक में एडवांस फीचर्स के तौर पर डिजिटल इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया जाना है, इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, ब्लूथूत कनेक्टिविटी, डिजिटल ट्रिपमीटर, डिजिटल क्लॉक, फ्यूल गेज, नेविगेशन, रियल टाइम लोकेशन और लो फ्यूल इंडिकेटर जैसी खूबियां मौजूद हो सकती है।

Read More : इस दिवाली पर Royal Enfield Classic 350 पर मिल रहा है जबरदस्त EMI प्लान ऑफर तो देर किस बात की जल्द ख़रीदे अपने सपनो की गाड़ी को।

ABSNo
Mobile ConnectivityNo
SpeedometerAnalogue
OdometerAnalogue
Fuel gaugeYes

Yamaha Rx100 के इंजन

उम्मीद की जा रही है कि नई अपकमिंग Yamaha Rx100 बाइक को पहले से ज्यादा पॉवरफुल इंजन के साथ लाया जाएगा। वर्तमान समय में कंपनी के पास 125cc इंजन वाला फेमस रेडर 125 मॉडल है। वहीं, Yamaha के 150cc और 250cc इंजन वाले मॉडल्स भी खूब पसंद किए जाते हैं। इसलिए, उम्मीद है कि अपकमिंग बाइक 125cc से 250cc रेंज के बीच आ सकती है। इस इंजन के साथ Yamaha Rx100 सीधा Royal Ennfield की मोटरसाइकिलों को टक्कर देगा।

Read More : इस दिवाली पर Royal Enfield Classic 350 पर मिल रहा है जबरदस्त EMI प्लान ऑफर तो देर किस बात की जल्द ख़रीदे अपने सपनो की गाड़ी को।

Mileage
Displacement
Engine TypeAir-Cooled, Single-Cylinder, Gasoline 7 Port Torque Induction
No. of Cylinders1
Max Power11 PS @ 7500 rpm
Max Torque10.39 Nm @ 6500 rpm
Front BrakeDrum
Rear BrakeDrum
Fuel Capacity10 L

Yamaha Rx 100 की कीमत

नई Yamaha RX100 की कीमत की बात करे तो इस बाइक की कीमत की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस बाइक की अनुमानित कीमत की बात करे तो इस बाइक की दमदार इंजन और फीचर्स के हिसाब से 1.40 लाख के आस पास हो सकती है।

Leave a Comment

x