बुलेट की खटिया खड़ी करने आ गई Yamaha RX 100 की यह दमदार बाइक, शानदार फीचर्स और काफी कम कीमत में

बुलेट की खटिया खड़ी करने आ गई Yamaha RX 100 की यह दमदार बाइक, शानदार फीचर्स और काफी कम कीमत में दोस्तों अगर आप भी एक अच्छी बाइक खरीदना चाहते है तो भारतीय मार्केट में तहलका मचाने एक बार फिर आ गई यामाहा कंपनी की Yamaha RX 100 बाइक, एक समय में यह बाइक का इक्का चलता था लेकिन किसी कारण की वजह से इस बाइक को कम्पनी ने भारतीय बाजार में बेन कर दिया था। लेकिन यामाहा कंपनी ने एक बार फिर इस बाइक ने तहलका मचा दिया है। कंपनी ने इस बाइक में कई शानदार फीचर्स और काफी कम कीमत रखी है।

Yamaha RX 100 Bike के फीचर्स

दोस्तों Yamaha RX 100 Bike के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में शानदार फीचर्स दिए है। ABS ड्यूल चैनल, एनालॉग स्पीड मीटर, एनालॉग ओडोमीटर, एनालॉग फ्यूल गेज, पास स्विच, हेलोजन हेडलाइट, पीछे की बत्ती बल्ब मोड़ संकेत लैंपबल्ब जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिल जाएगा।

Also Read : झोपड़ियो में रहने वालों के बजट में आया vivo T2x 5g का यह धांसू फोन, 5500 mAh की पावरफुल बैटरी के साथ मार्केट में हुआ लॉन्च,

Yamaha RX 100 Bike का पावरफल इंजन

दोस्तों इस बाइक के इंजन की बात करे तो कंपनी ने इस बाइक में 98cc का दमदार इंजन दिया गया है इस बाइक में 11bhp का अधिकतम पावर 10.39 nm का न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 4 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया गया है। माइलेज की बात करें तो यह 40kmpl माइलेज देने में सक्षम है।

Yamaha RX 100 Bike की कीमत

Also Read : टू व्हीलर की कीमत में लाए maruti suzuki fronx कार घर,कड़ाके दार इंजन के साथ मार्केट में हुई जबरजस्त एंट्री,

दोस्तों इस बाइक की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस बाइक की कीमत 1 लाख रूपए एक्स शोरूम कीमत राखी गई है।

Leave a Comment

x