Yamaha MT15 के जबरजस्त लुक ने किया ktm का मार्केट डाउन, कम कीमत में झन्नाटेदार फिचर्स,Yamaha MT15 New Look को लांच कर दिया गया है जो सस्ते बजट रेंज के भीतर काफी प्रीमियम फीचर्स और आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ आती है जिसमें कंपनी द्वारा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ काफी अच्छे फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है जो इस वर्ष 2023 में ग्राहकों के लिए काफी बेहतर विकल्प बना देता है। यामाहा में कंपनी द्वारा कम बजट सेगमेंट के भीतर काफी पावरफुल इंजन का प्रयोग किया गया है जो अपने सेगमेंट में सबसे बेहतर और आधुनिक बताया जा रहा है।
Yamaha MT15 पावरफुल इंजन
Yamaha MT15 New Look में 155 cc लिक्विड कूल 4 वेहल VVA टकलोनोजि का BA6 देखने को मिलता है Yamaha MT15 का इंजन 18.4 PS का दिया गया है 10000 RPM पे और 14.1 NM टॉर्क 7500 RPM इंजन देता है जो लोगो को अपनी ओर खीचता है।
Yamaha MT15 की कीमत
कीमत की बात की जाए तो भारतीय मार्केट में यामाहा कंपनी द्वारा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली अपनी Yamaha MT15 New Look को मात्र 1.64 लख रुपए की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया है जिसकी कीमत के पिता इस बाइक को अन्य बाइक के मुकाबले काफी योग्य विकल्प बताया जा रहा है।
Yamaha MT15 के शानदार फीचर्स
आधुनिक टेक्नोलॉजी और लेटेस्ट सेगमेंट के साथ ग्राहकों को अपनी इस बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है ,इंस्ट्रोमेंट क्लस्टर ब्रेक मे आगे वाले में दो चेनल ABS का सपोर्ट मिलता है।
वही इसमें 220 mm का डिस्क ब्रेक मिलता है जो बाइक को रोकने में मदद करता है Yamaha MT15 बाइक की ऊँचाई की बात करे तो 1070 mm और लम्बाई मैक्सिमम 2015 mm देखने को मिलती है Yamaha MT15 बाइक में मीटर TCS डिजिटल मिलता है Yamaha MT15 का मीटर मोबाईल से भी कनेक्ट किया जा सकता है।