मार्केट में अपना रोला ज़माने आ गयी Yamaha MT 15 की फाडू बाइक, गजब फीचर्स और 56km/l माइलेज के साथ दोस्तों आज के इस आर्टिकल में बात करंगे एक दमदार धांसू बाइक के बारे में जी हाँ दोस्तों युवाओं को बहुत ही ज्यादा पसंद आरहा Yamaha MT 15 का कीलर लुक, शानदार फीचर्स और तगड़े इंजन के साथ मार्केट में मचा रही तबाही। मार्केट में इन दिनों स्पोर्टी लुक वाली बाइक्स का बोलबाला है। हर कोई स्पोर्ट्स बाइक खरीदना चाहता है। ऐसे में Yamaha रेसिंग बाइक्स के जानी जाती है जिसकी वजह से उसने मार्केट में पेश किया Yamaha MT 15 का नया अपडेटेड वर्जन जिसमे आपको अपडेटेड इंजन के साथ Stylish लुक भी देखने को मिल जाता है। चलिए जानते है इसके और क्या-क्या नया मिलने वाला है।
Yamaha MT 15 शानदार फीचर्स
डिजाइन में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है। हालांकि, MT15 चार चटकदार कलर ऑप्शन के साथ इंडियन मार्केट में उतारी गई है। रिवर्स-एलसीडी डिस्प्ले में वाई-कनेक्ट को जोड़ा गया है, जिसमें आप अपने मोबाइल को कनेक्ट कराकर फीचर्स के मजे ले सकते हैं। हालांकि, इसमें मैप की सुविधा को अभी भी नहीं दिया गया है।
Read More : मार्केट में तहलका मचाने आ गई Royal Enfield Hunter 350 की यह दमदार बाइक, शानदार फीचर्स और काफी कम कीमत के साथ
Yamaha MT 15 पावरफुल इंजन
Yamaha MT 15 वर्जन 2.0 में ट्राइड एंड टेस्टेड 155cc का सिंगल सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो कि वैरिएबल वाल्व एक्चुएशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। हालांकि, पुराने मॉडल के मुकाबले पावर आउटपुट में बदलाव हुए हैं। यानी अब पावर 18.23 bhp ना मिलकर 18.14 bhp मिलती है। करीब 0.1bhp पावर कम हुई है। वहीं, टॉर्क 0.2 Nm ज्यादा हुआ है। यानी अब 14.1Nm का टॉर्क मिलता है।
हालांकि, बाइक राइड करने के दौरान आपको ये बदलाव मुश्किल ही पता चलेंगे। 3,500-4,000rpm पर आपको स्वीड स्पॉट मिलता है और अगर आप थ्रोटल हार्ड देते हैं तो 7,000 rpm पर VVA किक करता हुआ दिखाई देता है। पुराने मॉडल में टॉप स्पीड 130 kmph थी, लेकिन इस नए वर्जन में टॉप स्पीड 122 kmph है। इंजन बहुत ही ज्यादा रिफाइन्ड है। माइलेज की बात करें तो इस बाइक में आपको 56km/l माइलेज आपको मिल जायेगा।
Yamaha MT 15 की कीमत
Yamaha की इस बाइक की कीमत की बात की जाए तो इस बाइक की कीमत 1.6 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर भारत में Yamaha MT 15 का एक अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है, जबकि पिछला Yamaha MT 15 वर्जन लगभग 1.47 लाख रुपये में बेचा गया था। ये दोनों ही कीमतें एक्स-शोरूम की हैं । इस तरह नए MT-15 2.0 मॉडल को अपडेटेड फीचर्स के साथ ज्यादा कीमत पर लॉन्च किया गया है।
Read More : मार्केट में अपना आतंक मचाने आ गयी TVS Raider 125 की फाडू बाइक, 155cc दमदार इंजन और किलर लुक के साथ हुई पेश