भारतीय बाजार में 650 सीसी का दो बाइक्स को लॉन्च किया गया है। दोनों बाइक्स की कीमत और खूबियों की जानकारी दे रहे हैं।
रॉयल एनफील्ड की ओर से 650 सीसी सेगमेंट में इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के 2023 वर्जन को लॉन्च किया है।
ई इंटरसेप्टर 650 में कंपनी की ओर से चार नए शानदार कलर्स को दिया गया है। जिसमें दो ब्लैक-आउट वैरिएंट, ब्लैक रे और बार्सिलोना ब्लू शामिल हैं।
इनमें स्लिपस्ट्रीम ब्लू और एपेक्स ग्रे शामिल हैं। इन्हें मिस्टर क्लीन, डक्स डीलक्स, ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन और रॉकर रेड के साथ पेश किया जाएगा।
बाइक में पहले से बेहतर सीट, नया स्विचगियर, एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और नए एलईडी हेडलैंप को दिया गया है।
इंटरसेप्टर और कॉन्टिनेंटल जीटी पर नए ब्लैक आउट वेरिएंट में ब्लैक-आउट इंजन और एग्जॉस्ट पार्ट्स होंगे। जिससे बाइक्स और बेहतर दिखाई देंगी।
रॉयल एनफील्ड कॉन्टिनेंटल जीटी 650 की कीमत रुपये से शुरू होती है। भारत में टॉप वेरिएंट की कीमत 3,66,840 रुपये से शुरू होती है।
Learn more