OnePlus की रातों की नींद उड़ाने आ गया है Vivo Y27s का शानदार स्मार्टफोन 5000mAh दमदार बैटरी और झक्कास स्मार्टफोन।

OnePlus की रातों की नींद उड़ाने आ गया है Vivo Y27s का शानदार स्मार्टफोन 5000mAh दमदार बैटरी और झक्कास स्मार्टफोन। Vivo अपने दमदार क्वालिटी वाले स्मार्टफोंस की वजह से खूब जाना पहचाना जाता है। वहीं दिवाली के मौके पर कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी लाई हैं। कंपनी ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y27s टेक बाजार में लॉन्च कर दिया है। यह एक नया 4G स्मार्टफोन है। जिसमें आपको तगड़ा प्रोसेसर और वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल रहा है। यानी आप इसके लुक्स और कलर को देख इसे तुरंत ही पसंद कर बैठेंगे। चलिए जानते हैं इसकी कीमत से लेकर फीचर्स के बारे में क्या कुछ हैं।

Vivo Y27s के स्पेसिफिकेशन

डुअल-सिम Vivo Y27s क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 680 SoC चिपसेट से लैस है। इसमें 8GB तक रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज है। हैंडसेट में 256GB से ज्यादा स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी है। डिवाइस में 6.64 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है जिसमें फुल एचडी + रिज़ॉल्यूशन, 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और एक पंच-होल कटआउट है। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 को बॉक्स से बाहर फनटच ओएस 13 स्किन के साथ बूट करता है।

Read More : Tata punch दादी – नानी याद दिलाने आ गयी है Maruti Alto K10 की यह झक्कास कार जिसके लुक और फ़ीचर्स ने हिलाई दुनिया।

ब्रांडVivo
मॉडलY27s
रिलीज की तारीख7 नवंबर 2023
भारत में लॉन्चनहीं
फॉर्म फैक्टरटचस्क्रीन
डाइमेंशन164.06 x 76.17 x 8.17
वज़न192.00
आईपी रेटिंगआईपी54
बैटरी क्षमता (एमएएच)5000
रीमूवेबल बैटरीनहीं
फास्ट चार्जिंग44W फ्लैश चार्ज
कलरBurgundy Black, Garden Green

Vivo Y27s की कैमरा क्वालिटी

कैमरा की क्वालिटी की बात की जाए तो अपडेटेड वेरिएंट के साथ Vivo Y27s को 50 मेगापिक्सल का दिया जा रहा है। दूसरा कैमरा इसका आपको 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा के तौर पर मिलेगा और तीसरा कैमरा इसका 8 मेगापिक्सल है, लेकिन यह आपको सेल्फी कैमरा के तौर पर मिलेगा।

Read More : 128GB दमदार स्टोरेज के साथ आ गया OPPO A79 5G का यह धांसू स्मार्टफ़ोन 5000mAh बैटरी शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ।

रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
No. of Rear Cameras2
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
No. of Front Cameras1

Vivo Y27s बैटरी बैकअप

पॉवर के लिए इसमें USB टाइप-C पोर्ट का 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा हैं, जिसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल 4जी नैनो सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, NFC का सपोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट का सेंसर दिया गया है।

क्षमता5000 mAh
टाइपली-आयन
यूजर रिप्लेसेबलनहीं
क्विक चार्जिंगहां, फ्लैश, 44W: 30 % in 15 मिनट

Read More : Bullet का माहौल ठंडा करने आ गयी है भारत के लोगो की मनपसंद गाड़ी Yamaha RX100 जिसके फीचर्स लुक ने लगा दी आंग।

Vivo Y27s की कीमत

भारतीय मार्केट में यदि सबसे सस्ते बजट रेंज वाले वीवो कंपनी के Vivo Y27s की कीमत की बात की जाए तो Vivo के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लगभग 12,800 रुपये है, वहीं, इसके 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमतलगभग 14,900 रुपये है।

Leave a Comment

x