Realme की रातों की नींद उड़ाने आ गया Vivo Y100i 5G की 5G स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी बैकअप के साथ Vivo कंपनी अपने कस्टमर के लिए समय-समय पर एक से बढ़कर एक दमदार स्मार्टफोन लेकर आती रहती है। अब हाल ही में Vivo कंपनी ने चीन के अंदर Y सीरीज का अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y100i 5G को लॉन्च कर दिया है। काफी सारे लोग इस फोन का काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे।
Vivo Y100i 5G के स्पेसिफिकेशन
Vivo Y100i 5G के स्पेसिफिकेशन कि बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 6.65 इंच की LCD डिस्प्ले देखने को मिलती है, जो फुल एचडी रेजोल्यूशन के साथ आती है। वहीं आपका यूजर एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए फोन के अंदर 5000 mAh की दमदार बैटरी दी है, जो 44W के फास्ट चार्जर के साथ आती है। Vivo Y100i 5G में 8GB रैम के साथ 128GB रोम वाला स्टोरेज वेरिएंट और 512gb स्टोरेज वाला स्मार्टफोन भी देखने के लिए मिल जाएगा।
Processor Chipset | MediaTek Dimensity 900 MT6877 |
RAM | 8 GB |
Rear Camera | Triple (64MP + 2MP + 2MP) |
Internal Memory | 128 GB |
Screen Size | 6.38 inches (16.21 cms) |
Battery Capacity | 5000mAh |
Vivo Y100i 5G की कैमरा क्वालिटी
इस स्मार्टफोन के कैमरा की बात करे तो इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेन्सर दिया गया है, जिसका प्राइमेरी कैमरा 50 MP जो f/1.8 वाइड ऐंगल के साथ आता है। इसके सेकन्डेरी कैमरा के रूप में 2 MP का डेप्थ कैमरा को दिया गया है। कैमरा फीचर्स के रूप में ऑटोफोकस, LED फ्लैश लाइट, डिजिटल ज़ूम, फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स को इनबिल्ड किया गया है। सेल्फ़ी के इस्तेमाल के लिए इसमें 8 MP का सिंगल कैमरा को दिया गया है।
Vivo Y100i 5G पावरफुल बैटरी
Vivo Y Series के इस फोन में 5000mAh पावर की बैटरी को दिया गया है, जो लिथीअम – पॉलीमर बैटरी है। फोन में 5000mAh की बैटरी को चार्ज करने के लिए 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। चार्जर केबल के रूप में USB Type-C केबल को दिया है।
Read More : मार्केट में तहलका मचाने आ गई Yamaha MT 15 की धांसू बाइक 6,079 जबरदस्त EMI ऑफर के साथ; जल्द ख़रीदे
Vivo Y100i 5G की कीमत
अब मोबाइल की कीमत की बात की जाए तो Vivo Y100i 5G स्मार्टफोन को कंपनी ने लगभग ₹18,470 की कीमत के साथ लांच किया जा सकता है जो संभावित तौर पर इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में उपलब्ध अन्य स्मार्टफोन की तुलना में एक बेहतर विकल्प बनाता है।