18 मीनट में फूल चार्ज होगा Vivo V29 Series का यह दमदार धाकड़ 5G स्मार्टफोन, 108MP शानदार कैमरा के साथ। Vivo काफी समय से Vivo V29 series को टीज कर रहा है। कंपनी कुछ दिन पहले स्मार्टफोन के कुछ Specifications को रिवील किया था। स्मार्टफोन लवर्स बेसब्री से Vivo V29 स्मार्टफोन का इंतजार का रहे हैं। अगर आप भी उन्हीं फैंस में से एक हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अच्छी खबर यह है कि Vivo ने आखिरकार V29 Series लॉन्च की तारीख की आधिकारिक पुष्टि कर दी है। Vivo V29 Series में अल्ट्रा-स्लिम 3D कर्व्ड डिस्प्ले होने की पुष्टि की गई है। इसके अलावा Vivo V29 Series स्मार्ट ऑरा लाइट के साथ नाइट पोर्ट्रेट पेश करेगी।
Vivo V29 5G की स्पेसिफिकेशन
इस धांसू स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन बात जिसमें 6.78 इंच की AMOLED डिस्प्ले के साथ में 120Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल जाता है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के अंदर कंपनी ने लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला Media Tech Dimencity 8200 का शानदार प्रोसेसर भी दिया है। अगर आप भी अपने लिए कोई नया बेहतरीन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको Vivo V29 5G Smartphone की तरफ एक बार जरूर जाना चाहिए जिसमें 4500mAh की दमदार बैटरी 80 वाट के फास्ट चार्जर सपोर्ट के साथ मिलती हैं।
Brand | Vivo |
Model | V29 |
Price in India | ₹32,999 |
Release date | 4th October 2023 |
Launched in India | Yes |
Form factor | Touchscreen |
Dimensions (mm) | 164.18 x 74.37 x 7.46 |
Weight (g) | 186.00 |
Battery capacity (mAh) | 4600 |
Removable battery | No |
Fast charging | Proprietary |
Colours | Himalayan Blue, Majestic Red, Space Black |
Vivo V29 5G कैमरा क्वालिटी
अब आते है कैमरा पर. आपको इस स्मार्टफोन ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है. आपको इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. आपको इस स्मार्टफोन में 12-मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है. आपको इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जिसे आप सेल्फी लेने के वक़्त या फिर वीडियो कालिंग के वक़्त यूज़कार सकते है.
Rear camera | 50-megapixel + 8-megapixel + 2-megapixel |
No. of Rear Cameras | 3 |
Front camera | 50-megapixel |
No. of Front Cameras | 1 |
Vivo V29 5G बैटरी
बात अगर की कीमत की करें तो आपको इस स्मार्टफोन में 4,600mAh की बैटरी दी गयी है. अगर आप इस स्मार्टफ़ोन को अच्छे से चार्ज कर लेते है तो यह फ़ोन आसानी से आपका अगले दिन तक चल जाएगा. आपको इसमें कंपनी ने 80W का फास्ट चार्जर भी देता है. ऐसे में अगर आप उन लोगों में से है जो सिर्फ बाहर काम करते रहते है तो इस स्मार्टफोन से बेहतर आपके लिए कुछ और है ही नहीं.
Capacity | 4600 mAh |
Type | Li-Polymer |
Removable | No |
Quick Charging | Yes, Flash, 80W: 50 % in 18 minutes |
USB Type-C | Yes |
Vivo V29 5G की कीमत & स्टोरेज
बात अगर कीमत की करें तो आपको इस Vivo V29 मॉडल आपको एक नहीं बल्कि दो स्टोरेज वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन में मिल जाएगा. आपको यह स्मार्टफोन हिमालयन ब्लू, मैजेस्टिक रेड और ब्लैक कलर में मिल जाएगा. अब बात अगर वेरिएंट की बात करें तो इस V29 Pro ने भी दो स्टोरेज विकल्प और दो रंग, हिमालयन ब्लू और स्पेस ब्लैक लॉन्च किए हैं. इस स्मार्टफोन का सबसे पहला वेरिएंट 8GB + 128GB का है. इसकी कीमत 32,999 रुपए है. वही आपको इस स्मार्टफोन के वेरिएंट 12GB + 256GB की कीमत 36,999 रुपए है.
Internal Memory | 128 GB |
Expandable Memory | No |
USB OTG | Yes |
Storage Type | UFS 3.1 |