TVS Raider 125 Bike : TVS ने मचाया मार्केट में हंगामा TVS की नई बाइक TVS Raider 125 जिसके बेहतरीन लुक और माइलेज ने पल्सर के उड़ाए होंस।

TVS Raider 125 Bike : TVS ने मचाया मार्केट में हंगामा TVS की नई बाइक TVS Raider 125 जिसके बेहतरीन लुक और माइलेज ने पल्सर के उड़ाए होंस। नई TVS Raider 125cc घर लाने से पहले जान ले TVS Raider ने इंडिया में अपनी नई 125cc इंजन वाली बाइक Raider को भारत में उतारा है। कंपनी ने लम्बे समय के बाद इस सेगमेंट में फिर से एंट्री की है। नई Raider में इस बार काफी कुछ नया और खास देखने को मिल रहा है साथ ही इसमें कुछ खामियां भी हैं। कंपनी को उम्मीद है कि नया मॉडल उनके पोर्टफोलियो को और भी मजबूत करेगा। भारत मे इस बाइक का सीधा मुकाबला होंडा शाइन, बजाज पल्सर 125 और हीरो ग्लैमर जैसी बाइक्स से होगा।

TVS Raider 125 का लुक

लुक और डिज़ाइन की बात की जाये तो TVS Raider बाइक में सस्पेंशन सेटअप में एक टेलिस्कोपिक फोर्क अप फ्रंट देखने को मिलते है। जो पीछे की तरफ 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक के साथ आ जाते है। TVS Raider बाइक में ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए दोनों पहियों पर 130 mm ड्रम ब्रेक के साथ ऑप्शनल 240 mm डिस्क ब्रेक अप फ्रंट देखने को मिल सकते है। TVS Raider बाइक में बेहतरीन और स्पोर्टी लुक देखने को मिल जाते है

READ MORE : Renault Kiger :- Creta को निपटाने आ गई SUV की यह धांसू कार जिसके फीचर्स और लुक ने क्रेटा को रुलाए खून के आंसू। जाने क्या है क़ीमत?

Raider Specifications

Mileage (ARAI)67 kmpl
Displacement124.8 cc
Engine TypeAir and oil cooled single cylinder, SI
No. of Cylinders1
Max Power11.38 PS @ 7500 rpm
Max Torque11.2 Nm @ 6000 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDrum
Fuel Capacity10 L

READ MORE : Yamaha RX 100 Bike : Yamaha कंपनी लॉन्च करने जा रही बहुत ही तगड़ा मॉडल, Yamaha RX100 जिसका किलर लुक और शानदार फीचर्स के साथ बहुत ही कम कीमत पर।

TVS Raider 125 के धमाकेदार फीचर्स

TVS Raider के दमदार नए फीचर्स की बात करे तो TVS Raider बाइक में TFT स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस कमांड, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके साथ ही TVS Raider 125 बाइक में दो राइडिंग में इको और पावर मोड्स भी दिए है। इसके साथ ही टीवीएस राइडर बाइक में लो बैटरी और सर्विस रिमाइंडर, गियर-शिफ्ट और पोजिशन इंडिकेटर, टॉप-स्पीड रिकॉर्डर, वॉयस कंट्रोल, डिस्टेंस टू एम्प्टी और एवरेज फ्यूल इकोनॉमी जैसे धमाकेदार फीचर्स को देखने को मिलते है।

Braking TypeSynchronized Braking System
DRLsYes
Mobile ConnectivityBluetooth
Riding ModesYes
NavigationYes
Service Due IndicatorYes
SpeedometerDigital
OdometerDigital
TripmeterDigital

READ MORE : Bajaj Pulsar N250 :- बहुत ही कम कीमत में ख़रीदे Bajaj Pulsar N250, इसके फीचर्स और माइलेज ने भी मचाया धमाल।

TVS Raider 125 का दमदार इंजन

TVS Raider के ताबड़ तोड़ इंजन के बारे में बात करे तो TVS Raider 125 बाइक में रोबोट-स्टाइल का हेडलैम्प, शार्प एक्सटेंशन के साथ एक स्कल्प्ड फ्यूल टैंक और एक स्लीक टेल सेक्शन देखने को मिलता है। TVS Raider 125 बाइक में 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, थ्री-वाल्व इंजन इंजन देखने को मिलता है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 11.2 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। TVS Raider बाइक में इस इंजन को 5 -स्पीड गियरबॉक्स सपोर्ट के साथ देखने को मिलता है।

TVS Raider 125 का इनसे होंगा मुकाबला

TVS Raider125 बाइक में दो कलर ऑप्शन दिए गए है। जिसमे विकेड ब्लैक और फेयरी येलो कलर के ऑप्शन शामिल है। नई TVS राइडर बाइक में SmartXonnect केवल विकेड ब्लैक और फेयरी येलो रंग में ही देखने को मिलती है। TVS Raider बाइक का अपडेटेड राइडर का भारतीय बाजार में हीरो ग्लैमर और हौंडा शाइन जैसी बाइक्स के साथ टक्कर देखने को मिलती है।

Leave a Comment

x