मार्केट में तहलका मचाने आ गयी है TVS Raider 125 की यह दमदार 67km/l माइलेज वाली शानदार बाइक बहुत ही कम क़ीमत में।

मार्केट में तहलका मचाने आ गयी है TVS Raider 125 की यह दमदार 67km/l माइलेज वाली शानदार बाइक बहुत ही कम क़ीमत में। पॉपुलर बाइक निर्माता TVS बाइक सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश में जुटी है। कंपनी ने पिछले साल के आखिरी में TVS Raider 125 बाइक को पेश किया था। अब इस बाइक का एक नया रेंज-टॉपिंग वेरिएंट लॉन्च किया गया है। इस वेरिएंट में आपको कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं। इस वेरिएंट में 5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है, जबकि बाकी वेरिएंट्स में सिर्फ डिजिटल एलसीडी डिस्प्ले ही दिया जाता है।

TVS Raider 125 स्पेसिफिकेशन

TVS Raider 125 में मिलने वाले Standard Features की बात की जाए तो इसमें आपको TFT स्क्रीन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, वॉयस कमांड, कॉल अलर्ट, मैसेज नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल, और साथ ही में इसमें आपको दो राइडिंग में इको और पावर मोड्स मिलता है जो की Sporty Bike के जैसा है वही इसमें लो बैटरी और सर्विस रिमाइंडर, गियर-शिफ्ट और पोजिशन इंडिकेटर, टॉप-स्पीड रिकॉर्डर, वॉयस कंट्रोल, डिस्टेंस टू एम्प्टी और एवरेज फ्यूल इकोनॉमी जैसे स्टैंडर फीचर्स मिलते है।

Read More : Bajaj Pulsar की दुनिया हिलाने मार्केट में आ गई अपना रोला जमाने Yamaha MT 15 V2.0 की ये दमदार बाइक पॉवरफुल इंजन के साथ।

Mileage (ARAI)67 kmpl
Displacement124.8 cc
Engine TypeAir and oil cooled single cylinder, SI
No. of Cylinders1
Max Power11.38 PS @ 7500 rpm
Max Torque11.2 Nm @ 6000 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDrum
Fuel Capacity10 L
Body TypeSports Bikes

TVS Raider 125 दमदार इंजन

TVS Raider 125 में मिलने वाले दमदार इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको काफी शक्तिशाली इंजन मिलता है जो की 124.8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, थ्री-वाल्व इंजन मिलता है ये दमदार इंजन 7,500 RPM पर 11.2 BHP की पावर और 6,000 RPM पर 11.2 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Read More : Yamaha की इस बाइक ने कॉलेज युवाओ को बनाया अपना दीवाना Yamaha MT15 शानदार फीचर्स 55 km/l के माइलेज के साथ।

TVS Raider 125 शानदार माइलेज

TVS Raider 125 में मिलने वाले शानदार माइलेज की बात की जाए तो इसमें आपको ARAI द्वारा 56.7 kmpl का शानदार माइलेज देखने को मिलता है। वही TVS की इस स्पोर्टी लुक बाइक के मुकाबले की बात की जाए तो इस बाइक का जोरदार मुकाबला 125सीसी सेगमेंट में pulsar 125 और Honda Sp 125 ktm 125 जैसी दमदार गाड़ियों से होता है।

TVS Raider 125 कीमत

भारत में TVS Raider की कीमत 86,803 रुपये से शुरू होती है। और 1,02,770 रुपये तक जाता है। TVS Raider 5 वेरिएंट के साथ आता है जिसमें TVS Raider ड्रम, TVS Raider सिंगल सीट, TVS Raider डिस्क, TVS Raider सुपर स्क्वाड एडिशन, TVS Raider स्मार्टएक्सनेक्ट शामिल हैं। Top Version TVS Raider SmartXonnect है जो 1,02,770 रुपये की कीमत पर आता है।

TVS Bike ModelsEx-Showroom Price
TVS Raider Drum   Rs. 86.3 k
TVS Raider Single Seat   Rs. 94.4 k
TVS Raider Disc   Rs. 95.4 k
TVS Raider Smart Xconnect   Rs. 1.8 Lakhs

Leave a Comment

x