TVS Fiero 125 Bike ने बिगाड़ा bajaj का हुलिया एक्स्ट्रा फीचर्स और दमदार माइलेज के साथ मार्केट में हुई पेश,
TVS Fiero 125 Bike :नमस्कार आज हम इस पोस्ट में आपको इस new बाइक की सम्पूर्ण जानकारी देने वाले हे,भारतीय बाजार में Tvs Motors ने अपनी नयी को उतार दिया है । इस बाइक के डिज़ाइन, इंजन और फीचर्स को देखकर, लड़कियां और लड़के दोनों ही इस पर फ़िदा हो सकते हैं। इस नई बाइक का नाम है TVS Fiero 125
TVS Fiero 125 power full engine
TVS Fiero बाइक में 125cc का इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो कि 11bhp की पावर और 10.8Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा. एक्सपर्ट्स की मानें तो इस बाइक का इंजन काफी दमदार होगा. साथ ही उम्मीद की जा रही है कि माइलेज के मामले में भी ये दूसरों को कड़ी टक्कर देगी. अगर कीमत की बात करें तो Fiero की एक्स-शोरूम प्राइस 70 हजार रुपये के करीब हो सकती है.
TVS Fiero 125 mileage & speed
TVS fiero 125 बाइक में आपको 125cc का शक्तिशाली इंजन देखने को मिलता है इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है और यह इंजन bs6 इंजन है जिस वजह से यह आपको एक लीटर पेट्रोल में 67 किलोमीटर का लंबा माइलेज और 104 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार देता है 80,000 रूपए की कीमत में 67 किलोमीटर का लंबा माइलेज एक बाइक मै मिलना बहुत बड़ी बात है टीवीएस कंपनी द्वारा टीवीएस fiero 125 बाइक ऐसे लोगों के लिए लांच की जा रही है जो की कम बजट वाले हैं।
Read more:Sone chandi ke taja bhav: सोने चांदी के ताजा भाव हुए जारी, हो गया भयंकर सस्ता जानिए आज के ताजा रेट,
Tvs 125 cc Fiero bike features
Tvs 125 cc Fiero में हाई परफॉमेंस, शानदार माइलेज, जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स के साथ डिस्क और ड्रम ब्रेक जैसी खूबियां भी देखने को मिलेंगी। एंटी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ट्यूबलेस टायर मिल सकते हैं। इसमें Air Cooled इंजन होगा जो लंबे रास्तों में बाइक की राइड को और बेहतर बनाएगा।
TVS Fiero 125 price
TVS Fiero 125 की ऑनरोड प्राइस 92,648 रुपये तक जा सकती है. हालांकि, सही आकड़ा कंपनी के आधिकारीक बयान आने के बाद ही पता चल पाएगा।