Tmkoc : तारक मेहता के आने वाले एपिसोड में दया की हुई वापसी , जेठालाल हुआ खुशी से पागल

Tmkoc : तारक मेहता के आने वाले एपिसोड में दया की हुई वापसी , जेठालाल हुआ खुशी से पागल, सबकी पसंदीदा tv सीरियल शो में ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ में जब भी जेठालाल के साले सुंदरलाल की मुंबई में एंट्री होती हैं, तब जेठालाल की टेंशन डबल हो जाती है. लेकिन इस बार सुंदरलाल जेठालाल को परेशान करने नहीं बल्कि उनके साथ एक खुशखबरी शेयर करने आए हैं और ये खुशखबरी शो का सबसे पसंदीदा किरदार दया बेन से जुड़ी हुईं है

हो गई गरबा क्वीन दया की शो में एंट्री

हम जानते है की इस शो के सभी दर्शकों को इस बात की नाराजगी होती हे की शो में गरबा क्वीन नही दिखाई देती हे जिससे लोगो ने बहुत दिनो तक निरसा जताई गई है

इस बात का खास ध्यान रख कर शो में दया की एंट्री करने का दावा किया है सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘गरबा क्वीन’ यानी दया बेन पिछले लंबे वक्त से गायब हैं. अक्सर उनकी वापसी की खबरें सामने आती रहती हैं इसी बीच फिर एक बार सोनी सब टीवी के इस पॉपुलर सीरियल में दया बेन की एंट्री के बारे में बात की गई है. यही वजह है कि फैंस फिर एक बार उम्मीद भरी नजरों से दया बेन का इंतजार में जुट गए हैं. लेकिन इसके पीछे की सच्चाई हम आपको बता रहे हैं ।

Read More : सबसे कम बजट में आ गया Itel P55 का शानदार 5G स्मार्टफोन, दमदार बैटरी बैकअप बेहतरीन स्टोरेज के साथ

दिवाली पर होगी दया की धमाकेदार एंट्री

तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की गोकुलधाम सोसायटी, दिवाली को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड है. दिवाली से पहले जेठालाल का साला सुंदर उनसे मिलने मुंबई आया है और सुंदर ने जेठालाल के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है कि दया बेन दिवाली पर मुंबई आने वाली हैं. अपनी पत्नी के आने की खुशखबरी सुनने के बाद जेठालाल और उनका गाढ़ा परिवार उनके स्वागत की तैयारी में जुट गया है, लेकिन दर्शकों के दिलों में एक ही सवाल है कि क्या सच में दया बेन वापस आएगी?

Read More : TVS Raider की वाट लगाने आ गई Bajaj Pulsar N160 की दमदार इंजन वाली बाइक, काफी कम कीमत में हुई पेश

दया की होगी एंट्री या फिर से दर्शकों का टूटेगा दिल

हर बार शो में दया को लेकर दर्शकों ने निराशा व्यक्त की हे इस बार इस नए एपिशोट पर लोगो का विश्वास कम दिखाई दे रहा हे आपको बता दें, ये पहली बार नहीं हैं, जब सुंदरलाल जेठालाल को ये कह रहा है कि उनकी बहन मुंबई आ रही हैं. इससे पहले भी कई बार सुंदर, गुजरात जामनगर से आने वाला कॉल जेठालाल को ये जानकारी देता है कि दया बेन वापस आएगी. लेकिन किसी कारण के चलते, दया बेन का आना टल जाता है.

इस बार भी दिवाली में दया बेन का आना मुश्किल है, क्योंकि अब तक असित कुमार मोदी और उनकी टीम को ‘दया बेन’ नहीं मिल पाई है और दया बेन के अलावा भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीआरपी चार्ट पर अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. तो जब तक दिशा वकानी नहीं मान जाती या नई दया बेन नहीं मिल जाती, तब तक दर्शकों को दिवाली और क्रिसमस के साथ साथ न्यू ईयर भी उनके बिना ही मानना होगा.

Leave a Comment

x