Swaraj Code Tractor : स्वराज कंपनी के इस ट्रैक्टर पर किसान हार बैठे अपना दिल, काफी कम कीमत के साथ कूट – कूट के भरे हैं फीचर्स

Swaraj Code Tractor : स्वराज कंपनी के इस ट्रैक्टर पर किसान हार बैठे अपना दिल, काफी कम कीमत के साथ कूट – कूट के भरे हैं फीचर्स दोस्तों आज हमारे भारत देश में आधे से ज्यादा जनसंख्या में किसान है, और खेती के लिए ट्रैक्टर एक प्रमुख साधन और किसान का अविभाज्य अंग बन गया है, ट्रैक्टर की सहायता से किसान खेतों में कई तरह के काम काफी आसानी से कर पाते हैं ट्रैक्टर का इस्तेमाल कई कृषि उपकरणों को चलाने के लिए किया जाता है फसल की बुवाई से लेकर कटाई तक किसान ट्रैक्टर का उपयोग करता है हमारे देश में बहुत सारे ट्रैक्टर बनाने वाली कंपनियां मौजूद है, उनमे से सबसे ज्यादा बिकने वाला ट्रैक्टर स्वराज कंपनी का है तो चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी…

स्वराज कंपनी का शानदार ट्रैक्टर

दोस्तों स्वराज कंपनी सभी मॉडल का ट्रैक्टर लॉन्च करता है और किसानों की जरूरत के अनुसार नए – नए ट्रैक्टर पेश करती रहती है, और अपनी पसंद के अनुसार किसी भी मॉडल को सेलेक्ट कर सकते हैं आज हम स्वराज ट्रैक्टर के बारे में बात कर रहे हैं तो Swaraj Code 11.1 HP एक शानदार ट्रैक्टर है जो किसानों के काम को कम कर देता है इस ट्रैक्टर से आपका खर्च भी कम होता है और यह आपके पैदावार बढ़ाने में भी मदद करता है स्वराज कोड ट्रैक्टर निर्माता कंपनी स्वराज से आता है ।

Also Read : Bank Of Baroda : 10वी और 12वी पास विद्यार्थियों के लिए निकली भर्ती, महिला-पुरुष दोनों कर सकते हैं आवेदन

Swaraj Code 11.1 HP के इस ट्रैक्टर में आपको 3600 rpm और 389cc का पॉवरफुल इंजन देखने को मिल जाएगा साथ ही इसमें 6 फॉरवर्ड + 3 रिवर्स गियरबॉक्स दिया गया है, ऐसे कई स्पेसिफिकेशन देखने को मिल जाएंगे, इस ट्रैक्टर का परफॉर्मेंस भी काफी बेहतर है।

Also Read : Muthoot Finance loan : सिर्फ 5 मिनट में ले मुथूट फाइनेंस से 10 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन, यहां से करें आवेदन

Swaraj Code 11.1 HP की कीमत

दोस्तों स्वराज कंपनी का यह ट्रैक्टर रिकॉर्ड ब्रेकिंग डिजाइन के साथ उपलब्ध है यह हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचता है और सभी सतहों पर अद्भुत प्रदर्शन करता है अब अगर इस ट्रैक्टर की कीमत के बारे में बात करें तो Swaraj Code की कीमत 2.45 लाख से शुरू होकर 2.55 लाख रुपए तक जाती हैं। यह ट्रेक्टर एक शानदार कीमत पर यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

Leave a Comment

x