सोयाबीन प्लांट भाव 2024 : सोया प्लांटों में सोयाबीन की कीमतों में आई जोरदार तेजी, सोयाबीन की यह वेराइटी बिक रही अधिक भाव में

सोयाबीन प्लांट भाव 2024 : सोया प्लांटों में सोयाबीन की कीमतों में आई जोरदार तेजी, सोयाबीन की यह वेराइटी बिक रही अधिक भाव में नमस्कार दोस्तों, आज के हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत है। दोस्तों इस सप्ताह सोयाबीन प्लांट में सोयाबीन के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, दोस्तो पिछले सप्ताह सोयाबीन प्लांट में सोयाबीन का भाव 4200 से 4300 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा था, लेकिन अब इस सप्ताह सोयाबीन के दामों में तेजी देखने को मिल रही है। दोस्तो सोयाबीन प्लांट में सोयाबीन खरीदी के भाव में तेजी आने का सीधा असर मंडियों में सोयाबीन की नीलामी पर पड़ा है, सभी मंडियों में भी सोयाबीन के भाव में तेजी देखने को मिल रही है।

दोस्तो इस सोयाबीन सीजन के दौरान पहली बार सोयाबीन की टॉप क्वालिटी ग्रेडिंग माल 4400 से 5400 रुपए प्रति क्विंटल के भाव में नीलामी हो रही है। तो चलिए जानते हैं आज की इस पूरी जानकारी के बारे में

सोयाबीन के यह वेराइटी बिक रही अधिक भाव में

दोस्तो बड़े व्यापारियों के अनुसार 1000 रुपए तक का अधिक लाभ कमाने का सुनहरा मौका बीज व्यापार से उज्जैन मंडी में करीब 2000 क्विंटल ग्रेडिंग सोयाबीन 9560 और 1135 के अलावा 2172 और ब्लैक बोल्ड वेराइटी मंडी नीलामी में 4400 से 5400 रुपए प्रति क्विंटल बिक रही है।

यह भी पढ़े : आज का पेट्रोल डीजल भाव : अपनी हमसफर के साथ जाना चाहते है एक लॉन्ग ड्राइव पर तो जान ले पहले पेट्रोल डीजल के नए रेट, आई तेजी

सोया प्लांटों में सोयाबीन का भाव

इंदौर एबीआयएस 4415 रुपए, अडाणी 4465 रुपए, अग्रवाल 4400 रुपए, एवीएग्री 4415 बैतूल सतना 4450 रुपए, बेतूल 4460 रुपए, धानुका 4410 रुपए, धीरेंद्र 4430 रुपए, दिव्य ज्योति 4435 रुपए, गुजरात अंबुजा 4335 रुपए, हरिओम 4410 रुपए, आइडिया 4375 रुपए, केपी 1660 रुपए, खंडवा 4360 रुपए, कृति 4360 रुपए, मित्तल 4410, एमएस सॉल्वेक्स 4370 रुपए, नीमच 4420 रुपए, पतंजलि फूड 4440 रुपए, प्रकाश 4420 रुपए, प्रेस्टीज 4395 रुपए, रामा फास्फेट 4320 रुपए, राम जानकी 4400 रुपए, आरएच सॉल्वेक्स 4520 रुपए, सांवरिया 4360 रुपए, श्री महेश 4370 रुपए, सोनीक 4345 रुपए, सालासर 4420 रुपए, सूर्या फूड 4370 रुपए, वर्धमान 4370 रुपए, विप्पी 4350 रुपए चल रहा है।

आज का सोयाबीन मंडी भाव

आगरा मंडी में 3915 से 4660 रुपए प्रति क्विंटल

अलीराजपुर मंडी में 3715 रुपए से 4020 रुपए प्रति क्विंटल

अशोकनगर मंडी में 3715 रुपए से 4240 प्रति रुपए क्विंटल

आष्टा मंडी में 3441 रुपए से 4370 रुपए प्रति क्विंटल

बडनगर मंडी में 4020 रुपए से 6415 रुपए प्रति क्विंटल

बदनावर मंडी में 3670 रुपए से 4600 रुपए प्रति क्विंटल

बैतूल मंडी में 4260 रुपए से 4270 रुपए प्रति क्विंटल

यह भी पढ़े : 71 kmpl जबरदस्त माइलेज के साथ आ गई TVS Raider 125 की धाकड़ बाइक, बेहद कम कीमत में

भोपाल मंडी में 3670 रुपए से 3670 रुपए प्रति क्विंटल

दलोदा मंडी में 3210 रुपए से 4436 रुपए प्रति क्विंटल

देवास मंडी में 3250 रुपए से 4390 रुपए प्रति क्विंटल

धार मंडी में 2120 रुपए से 4446 रुपए प्रति क्विंटल

गौतमपुरा मंडी में 2540 रुपए से 2720 रुपए प्रति क्विंटल

गोरखपुर मंडी में 3720 रुपए से 4017 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा।

Leave a Comment

x