Shimla Tour Best Location : इस सर्दियों में 2 दिन का शिमला टूर बना रहे हो तो ये है शिमला में घूमने की बेहतरीन जगह, बिता सकते है अपना यादगार पल, सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में अधिकतर लोग पहाड़ों की सैर के लिए जाते हैं। सर्दियों में जब पहाड़ों पर घूमने की बात आती है तो जो नाम सबसे पहले जहन में आता है वो है ‘पहाड़ों की रानी’ के नाम से मशहूर शिमला का अगर आप भी इन सर्दियों में शिमला की वादियों में बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं। ज्यादातर लोग दो से तीन दिन के लिए ही शिमला आते हैं। ऐसे में यहां हम आपको बताएंगे कि दो दिन के ट्रिप में आप किन जगहों पर घूम सकते हैं।
शिमला में 2 दिनों में घूमने की जगहें-
पहला दिन
( 1. ) रिज और माल रोड
शिमला शहर के केंद्र में स्थित, रिज रोड एक बड़ी खुली जगह है और यहां के सबसे शानदार पर्यटक आकर्षणों में से एक है। यह मॉल रोड के किनारे स्थित है, जो दूसरे सभी हिल स्टेशनों में से पहला मॉल रोड है।
( 2. ) क्राइस्ट चर्च
अंग्रेजी शासनकाल में बना यह चर्च आज भी शिमला की शान बना हुआ है। यह चर्च एंग्लीकेन ब्रिटिशन कम्युनिटी के लिए बनाया गया था जिसे उस समय सिमला कहते थे।
Read More : Bali Honeymoon Packages : इंडोनेशिया में जल्दी बुक करे बाली रोमांटिक सस्ता हनीमून पैकेज
( 3. ) जाखू मंदिर
शिमला में स्थित जाखू हिल स्टेशन अल्पाइन के खूबसूरत वृक्षों से घिरा है, जाखू पहाड़ी के ऊपर स्थित मंदिर भगवान हनुमान को समर्पित है। 108 फीट ऊंची भगवान की प्रतिमा के साथ, आप अपनी श्रद्धा अर्पित कर सकते हैं और प्रतिमा की विशालता से मंत्रमुग्ध हो सकते हैं।
( 4. )कुफरी
कुफरी भारत के हिमाचल प्रदेश राज्य के शिमला जिले में एक छोटा पहाड़ी स्टेशन है। शिमला शहर से 15 से 20 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद कुफरी बेहद फेमस है। ढलान वाले पहाड़ों और आलीशान हरियाली के लुभावने नजारों के साथ, कुफरी शिमला में स्कीइंग के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक मानी जाती है।
( 5. )सोलन
शिमला पहुंचने से ठीक पहले एक छोटा सा पहाड़ी शहर, उन सभी लोगों के लिए स्वर्ग है जो प्रकृति की शांति पसंद करते हैं। ये शिमला से 43 किलोमीटर दूर है जहां पहुंचने में लगभग 4 घंटे लगेंगे।
Read More : Romantic Goa couple package : आप भी अपने पार्टनर के साथ गोवा गुमना चाहते हो तो उठाए इस सस्ते पैकेज का लाभ
दूसरा दिन
( 6. ) दोर्जे ड्रेक मठ
शिमला के फेमस पर्यटन स्थलों में से एक, दोर्जे ड्रैक मठ को टीडीएसी निंगमापा मठ के नाम से भी जाना जाता है। यह एक भव्य बौद्ध मठ है जो राज्य की तिब्बती संस्कृति को धारण और प्रदर्शित करता है।
( 7. ) चैल
चैल शिमला से लगभग 44 किलोमीटर दूर स्थित एक और अनोखा छोटा पहाड़ी शहर है। यह अपनी सुंदरता और भव्य जंगलों के लिए जाना जाता है। ‘चैल पैलेस’ अपनी वास्तुकला के लिए काफी फेमस है।
( 8. ) मशोबरा
शिमला से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित एक बेहद सुंदर जगह मशोबरा को ‘शांत शिमला’ के नाम से भी जाना जाता है।