Share Market Update : शेयर बाजार के इन पांच शेयर्स ने निवेशकों के कराये मौज, इन शेयर्स ने 2023 में 228% का कराया मुनाफा, शेयर मार्केट में जबरदस्त ऐतिहासिक तेजी आई है. यूएस फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों को स्थिर रखे जाने के चलते बाजारों में तेज रैली आई. आईटी, बैंकिंग, मेटल्स जैसे सेक्टर्स चमके. ऐसे में बाजार की तेजी से आपकी कमाई कैसै होगी? निवेश के लिए ऐसा स्टॉक चुनने पर, जिनका आउटलुक अच्छा दिख रहा हो। तो हम ले आए हैं हफ्ते की ब्रोकरेज रिपोर्ट, जिसमें ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेज़ ने चुने हैं ऐसे ही पांच शेयर, जो हैं दमदार और जबरदस्त मुनाफा देने की कूवत रखते हैं।
दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में शामिल कम से कम पांच शेयरों ने इस साल यानी 2023 में 228% तक रिटर्न दिया है। ACE Equity के डेटा के मुताबिक चेन्नई की डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में 18 स्टॉक हैं। इनमें से पांच शेयरों चेन्नई पेट्रोलियम, टालब्रोस ऑटोमोटिव, प्रकाश पाइप्स, टिन्ना रबर और कंट्रोल प्रिंट ने इस साल मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो को उनके पति राजीव खन्ना मैनेज करते हैं।
चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने इस साल 228 परसेंट रिटर्न दिया है। इसी तरह टालब्रोस ऑटोमोटिव के शेयरों में इस साल 173 परसेंट तेजी आई है। इस कंपनी में डॉली खन्ना की 30 सितंबर तक 1.57 परसेंट हिस्सेदारी थी। एक और दिग्गज निवेशक विजय केडिया की भी इस कंपनी में 1.22 फीसदी हिस्सेदारी है। स्मॉलकैप कंपनी प्रकाश पाइप्स के शेयरों में इस साल 171 परसेंट तेजी आई है। खन्ना की इस कंपनी में करीब 3.24 फीसदी हिस्सेदारी है। टिन्न रबर एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों ने भी इस साल मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस कंपनी में डॉली खन्ना की 1.3 परसेंट हिस्सेदारी है। कंट्रोल प्रिंट के शेयरों ने इस साल 130 परसेंट रिटर्न दिया है। इस कंपनी में डॉली खन्ना की 1.21 परसेंट हिस्सेदारी है।
कौन-कौन शेयर हैं पोर्टफोलियो में
इसके अलावा डॉली खन्ना के पोर्टफोलियो में नितिन स्पिनर्स, सैलजर इलेक्ट्रॉनिक्स, मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स, केसीपी, सिमरन फार्म्स, पॉन्डी ऑक्साइड्स एंड केमिकल्स, केसीपी शुगर एंड इंडस्ट्रीज, मोंटे कार्लो फैशन्स, दीपक स्पिनर्स, राजश्री शुगर्स एंड केमिकल्स और नेशनल ऑक्सीजन शामिल हैं।
Description : दोस्तों ये शेयर मार्केट की प्रमुख जानकारी हमने सोशल मीडिया से ली गयी है इस इसमें कोई त्रुटि पई जाती है तो rajasthanbreaking.net की कोई जवाबदार नहीं है। और दोस्तों आप शेयर मार्केट में अपना पैसा इन्वेस्ट करना कहते है तो अपने सलाहकार से एक बार सलाह ले लेवे।