Sariya Cement Rate Today : औंधे मुँह गिरे सरिया – सीमेंट के दाम, जाने आज के तजा रेट

Sariya Cement Rate Today : औंधे मुँह गिरे सरिया – सीमेंट के दाम, जाने आज के तजा रेट, अगर आप भी अपने सपनों का घर बनना का सोच रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है आशियाना बनाने की अहम जरूरत का सामान सीमेंट, सरिया, मौरंग, बालू, गिट्टी सहित अन्य भवन सामग्री की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। भवन निर्माण सामग्री कारोबारियों के मुताबिक दीपावली के बाद डिमांड नहीं होने के कारण भवन निर्माण सामग्री के दामों में कमी आई है।

Sariya की कीमत

दोस्तों माकन बनाने में सबसे बड़ी नीव सरिये की होती है दोस्तों सरिये की कीमत की बट करें तो 8mm सरिये की कीमत 485 रूपए प्रति पीस, 10mm की कीमत 750 रूपए प्रति पीस, 12mm की कीमत 1,060 रूपए प्रति पीस, 16mm की कीमत 1,915 रूपए प्रति पीस, 20mm की कीमत 4620 रूपए प्रति पीस है।

Read More : Sariya Cement Rate : साल के अंत में भारत सरकार का बड़ा फैसला, सरिया – सीमेंट के दाम में भारी गिरावट का किया एलान

सीमेंट की कीमत

दोस्तों अब अगर सीमेंट की बात करें तो माकन बनाए में सीमेंट का सबसे बड़ा योगदान होता है और माकन बनाने में अच्छी कम्पनी की सीमेंट का उपयोग न हो तो माकन बिगड़ सकता है। अल्ट्राटेक सीमेंट की कीमत की बात करें तो UltraTech Weather Plus सीमेंट की कीमत 500 रूपए प्रति बैग है और UltraTech 53 Grade सीमेंट का रेट 390 रूपए प्रति बोरी है।

भवन निर्माण सामग्री के दाम

1. मौरंग 65 – 60 रुपये प्रतिघन फुट

2. बालू 35 – 30 रुपये प्रतिघन फुट

3. गिट्टी 64 – 60 रुपये प्रतिघन फुट

4. सीमेंट 370 – 350 (50 किलो प्रति बोरी)

5. सरिया 62 – 60 हजार रुपये प्रति टन

Read More : Petrol Diesel Rate Today : कई दिनों के बाद पेट्रोल – डीजल के दाम में दिखी स्थिरता जाने आज का तजा भाव

समय-समय पर घटते-बढ़ते रहते हैं बिल्डिंग मैटेरियल के रेट

जानकारी के अनुसार बता दें कि घर, मकान बनवाने के लिए जो सामग्री इस्तेमाल में ली जाती है, उसके दाम समय-समय पर घटते और बढ़ते रहते हैं। ऐसे में व्यक्ति केवल यह ध्यान रखे कि कब घर, मकान बनाने वाली सामग्री सस्ती होती है। जैसे ही थोड़े से रेट कम होते हैं उसी समय व्यक्ति वह सामग्री खरीद सकता है, तो ऐसे में घर, मकान बनाने वाले व्यक्ति को अच्छा खासा फायदा हो जाता है।

Leave a Comment

x