Royal Enfield Shotgun 650 : रॉयल एनफील्ड लॉन्च करने वाला है खतरनाक बाइक शॉटगन 650 जिसका लुक देख ही सभी कम्पनीओ के उड़े होन्स।

Royal Enfield Shotgun 650 : रॉयल एनफील्ड लॉन्च करने वाला है खतरनाक बाइक शॉटगन 650 जिसका लुक देख ही सभी कम्पनीओ के उड़े होन्स।  रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 को उत्पादन के लिए तैयार रूप में परीक्षण के दौरान देखा गया था। रॉयल एनफील्ड SG650 कॉन्सेप्ट का नावरण इटली के मिलान में 2021 EICMA शो में किया गया। यह एक फंकी रंग योजना, बार-एंड मिरर के साथ स्लैम्ड हैंडलबार, एक सिंगल-सीट कॉन्फ़िगरेशन, एक उलटा फ्रंट फोर्क और ट्विन मटर-शूटर एग्जॉस्ट के साथ आया था। इस मोटरसाइकिल के प्रोडक्शन वर्जन को रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 कहा जा सकता है। रॉयल एनफील्ड के लिए 2023 काफी बेहतरीन जा रहा है। हालांकि ट्रायंफ और हार्ले डेविडसन की नई बाइक के लांच होने से शेयर मार्केट में इस गिरावट का सामना करना पड़ा है। लेकिन फिर भी युवाओं के बीच स्पीक की डिमांड आज भी काफी ज्यादा है। यही कारण है कि कंपनी नई-नई बाइक लॉन्च कर रही है।

अब कंपनी की मोस्ट अवेटेड बाइक शॉटगन 650 (Royal Enfield Shotgun 650) का लुक सामने आ चुका है। यह बाइक दिखने में हार्ले डेविडसन जैसी लगती है। यह पहली बार है जब रॉयल एनफील्ड ने बेसिक से हटकर कुछ बल्कि डिजाइन वाले बाइक्स बनाए हैं।

READ MORE  : MT Yamaha 15 V2 :- KTM की धज्जियां उड़ाने आ गयी है Yamaha की यह चिकनी बाइक MT Yamaha 15 V2 जिसके फ़ीचर्स ने किया घायल।

Shotgun 650 Specifications

Mileage
Displacement648 cc
Engine Type4 Stroke, Air-Oil Cooled, SOHC Engine
Max Power47.65 PS @ 7250 rpm
Max Torque52 Nm @ 5250 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc
Image By Google

हालांकि 650cc सेगमेंट में कंपनी की दो बाइक कॉन्टिनेंटल जीटी और इंटरसेप्टर 650 आती है। इन दोनों की डिमांड मार्केट में इतनी ज्यादा नहीं है।लेकिन शॉटगन से यह उम्मीद लगाए जा सकती है कि रॉयल एनफील्ड खुद को 650 सीसी सेगमेंट में स्थापित कर लेगी।

READ MORE : Motorola Frontier : Redmi को तड़पाने आ गया मार्केट के Motorola का यह शानदार स्मार्टफोन जो बेहतर फीचर्स और कैमरा क्वालिटी के साथ बहुत ही कम कीमत में।

Royal Enfield Shotgun 650 का लुक

नई लुक के सामने आते ही ग्राहकों के बीच इसके लॉन्च की जिज्ञासा बढ़ गई है। बात करें इसके लोक की तो यह बहुत हद तक हार्ले डेविडसन स्ट्रीट (Harley Davidson Street 750) की तरह लगती है। हालांकि यह उससे ज्यादा बल्कि है। इसमें आगे की तरफ गोल एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं जिसके ऊपर आपको विंड शील्ड देखने को मिलती है।

इसके बाद इसके टैंक को इस बार राउंड की जगह हल्का सा कर्व शेप दिया गया है। उसके बाद नीचे की तरफ हमें ब्लैक ड्यूल एग्जास्ट देखने को मिलते हैं। वहीं इसके टायर का डाइमेंशन काफी बड़ा है। इसमें दो स्प्लिट सीट दिए गए हैं जिसे आप चाहे तो हटा भी सकते हैं। यह बाइक रोड पर किसी बीस्ट की तरह चलेगी और युवाओं को काफी ज्यादा पसंद आने वाली है।

Royal Enfield Shotgun 650 Features

Royal Enfield Shotgun 650 पॉवरफुल इंजन

अब बात करें इसके पावर की तो इसमें 648 सीसी का पैरलल ट्विन इंजन दिया गया है। यह इंजन इतना बड़ा है कि इसके पावर के आगे कई कारें भी फेल है। इस इंजन के द्वारा 47 बीएचपी का पावर और 52 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट किया जाता है। यही कारण है कि आप इसे किसी भी रास्ते पर बेहद ही आराम से चला सकते हैं। हालांकि फिलहाल इसका लुक ही सामने आया है। इसकी लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद है कि इस इसी साल त्योहार के मौसम में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत ₹5 लाख के करीब होगी।

Leave a Comment

x