Romantic Goa couple package : आप भी अपने पार्टनर के साथ गोवा गुमना चाहते हो तो उठाए इस सस्ते पैकेज का लाभ, आज के संपूर्ण आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं की अपने पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे हो तो आज के इस गोवा के हनीमून पैकेज का उठाए लाभ IRCTC ने टूरिस्टों के लिए गोवा का टूर पैकेज पेश किया है. इस टूर पैकेज के जरिए टूरिस्ट सस्ते में अगले साल गोवा की सैर कर सकते हैं. गौरतलब है कि IRCTC टूरिस्टों के लिए देश और विदेश के विभिन्न टूर पैकेज पेश करता रहता है. इन टूर पैकेजों के जरिए यात्री सस्ते में और सुविधा के साथ यात्रा करते हैं. अब IRCTC टूरिस्टों के लिए गोवा का टूर पैकेज लाया है.
Read More : Bali Honeymoon Packages : इंडोनेशिया में जल्दी बुक करे बाली रोमांटिक सस्ता हनीमून पैकेज
गोवा हनीमून पैकेज 3 रात और 4 दिन का है टूर पैकेज
हम आपको बता दे की गोवा का ये हनीमून पैकेज IRCTC का गोवा टूर पैकेज 3 रात और 4 दिन का है. इस टूर पैकेज में गोवा डेस्टिनेशन कवर्ड होगी. IRCTC का यह टूर पैकेज 26 जनवरी 2024 को शुरू होगा. इस टूर पैकेज की शुरुआती कीमत 24,000 रुपये है. IRCTC के इस टूर पैकेज की बुकिंग टूरिस्ट रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए कर सकते हैं. इसके साथ ही 8287931886 नंबर पर कॉल के जरिए भी इस टूर पैकेज की बुकिंग की जा सकती है. IRCTC के इस टूर पैकेज का नाम AMAZING GOA EX NAGPUR (WMA73) है.
महाराष्ट्र के नागपुर से शुरू होगी इस टूर पैकेज की यात्रा
गोवा का यह रोमांचक टूर गोवा से होगा शुरू इस टूर पैकेज में टूरिस्ट फ्लाइट के जरिए यात्रा करेंगे. टूर पैकेज में यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था IRCTC करेगा. टूरिस्टों को डिलेक्स होटल में ठहराया जाएगा.
Read More : Honeymoon Package : हिमाचल की रोमांटिक वादियों में मनाना चाहते हैं अपना हनीमून तो आ गया शानदार हनीमून पैकेज
कितना लगेगा इस रोमांचक IRCTC के इस टूर पैकेज का किराया
गोवा हनीमून पैकेज में आप यात्रा करना चाहते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति किराया 32,500 रुपये देना होगा. वहीं, अगर आप दो लोगों के साथ इस टूर पैकेज में यात्रा करते हैं तो आपको किराया 24,900 रुपये देना होगा. वहीं, अगर आप टूर पैकेज में तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो आपको किराया प्रति व्यक्ति 24000 रुपये देना होगा. 5 से 11 साल के बच्चों का किराया बेड के साथ 18,700 रुपये देना होगा. 5 साल से छोटे बच्चों का किराया 13,600 रुपये देना होगा.