Renault Kiger :- Creta को निपटाने आ गई SUV की यह धांसू कार जिसके फीचर्स और लुक ने क्रेटा को रुलाए खून के आंसू। जाने क्या है क़ीमत? अगर आप भी कार खरीदने आपके प्लान पर काम कर रहे हैं। और अपने लिए अच्छी से अच्छी कार एक सर्च करके थक चूके हैं। तो आपके लिए ये खास खबर होने वाली है। जी हाँ यहाँ पर किफायती बजट में आने वाली रेनो कंपनी के पोर्टफोलियों में शामिल रिनॉल्ट काइगर (Renault Kiger) गजब की कार के डिटेल्स लाये है। जो कम कीमत में आने वाली माइलेज में दमदार और इसमें दी गई एक से बढ़कर एक खासियतें दी गई है, जो आपको ये गाड़ी जरूर पसंद आने वाली है।
हाल ही में कंपनी ने फेस्टिवल को देखते हुए रिनॉल्ट काइगर (Renault Kiger) को अपडेट किया है, जिसे खरीदने की लाइन सी लग गई है। ऐसे में आप के लिए यहां पर नए अवतार में आ रही रिनॉल्ट काइगर (Renault Kiger) जरुर पंसद आ सकती हैय़
Highlights
- Price – Rs. 6.50 Lakh onwards
- Mileage – 18.2 to 19.52 kmpl
- Engine – 999 cc
- Safety – 4 Star (Global NCAP)
- Fuel Type – Petrol
- Transmission – Manual & Automatic
- Seating Capacity – 5 Seater
READ MORE : Royal Enfield Bullet : रॉयल इनफील्ड की बहुत ही खासियत और बेहतरीन फीचर्स ने भारत में किया राज।
भारत में रेनॉल्ट काइगर की कीमत 6.50 लाख रुपये से शुरू होती है। काइगर 10 रंगों में उपलब्ध है – कैस्पियन ब्लू, आइस कूल व्हाइट, मूनलाइट सिल्वर, महोगनी ब्राउन, ब्लैक रूफ के साथ कैस्पियन ब्लू, ब्लैक रूफ के साथ रेडियंट रेड, ब्लैक रूफ के साथ मूनलाइट सिल्वर, ब्लैक रूफ के साथ मेटल मस्टर्ड, स्टेल्थ ब्लैक और आइस कूल काली छत के साथ सफेद. किगर में बैठने की क्षमता 5 लोगों की है। Kiger का माइलेज 18.2 – 20.5 किमी/लीटर है। Kiger को 4 स्टार (ग्लोबल NCAP) सेफ्टी रेटिंग मिली है।
Specification of Renault Kiger
ARAI Mileage | 18.24 kmpl |
City Mileage | 14.0 kmpl |
Fuel Type | Petrol |
Engine Displacement (cc) | 999 |
No. of cylinder | 3 |
Max Power (bhp@rpm) | 98.63bhp@5000rpm |
Max Torque (nm@rpm) | 152Nm@2200-4400rpm |
Seating Capacity | 5 |
TransmissionType | Automatic |
Boot Space (Litres) | 405 |
Fuel Tank Capacity | 40.0 |
Body Type | SUV |
Ground Clearance Unladen | 205 |
रिनॉल्ट काइगर (Renault Kiger) के फीचर्स
नई रिनॉल्ट काइगर (Renault Kiger) के फीचर्स की बात करे तो इसमें वायरलैस मोबाइल चार्जर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स है। वही कंपनी ने कार में सेफ्टी फीचर्स का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इसमें ईएसपी, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, टायर प्रैशर मॉनिटरिंग, चार एयरबैग के साथ ही ईबीडी और एबीएस, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, रियर व्यू कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर भी सुरक्षा फीचर मिलते हैं।
रिनॉल्ट काइगर (Renault Kiger) इंजन और माइलेज
रिनॉल्ट काइगर (Renault Kiger) इंजन की बात करे इसमें कंपनी दो तरह के इंजन ऑफर करती है। इसमें 1.0 पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो नैचुरली एस्पिरेटेड है और 72 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इसमें मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स मिलता है। जबकि दूसरा इंजन टर्बो चार्ज्ड है और ये भी 1.0 लीटर का है। यह इंजन 100 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। वहीं टर्बो चार्ज्ड इंन के साथ कंपनी सीवीटी गियर बॉक्स ऑफर करती है। रेनो का दावा है कि काइगर एक लीटर में चलती है 20.5 किमी चलती है।
ARAI द्वारा दावा किया गया रेनॉल्ट किगर का माइलेज 18.2 से 19.52 किमी प्रति लीटर है।
Fuel Type | Transmission | ARAI Mileage |
---|---|---|
Petrol (999 cc) | Manual | 19.52 kmpl |
Petrol (999 cc) | Automatic (AMT) | 19 kmpl |
Petrol (999 cc) | Automatic (CVT) | 18.2 Kmpl |
READ MORE : Bajaj Pulsar N250 :- बहुत ही कम कीमत में ख़रीदे Bajaj Pulsar N250, इसके फीचर्स और माइलेज ने भी मचाया धमाल।
नई रिनॉल्ट काइगर (Renault Kiger) कीमत
रेनॉल्ट काइगर की कीमत रुपये से शुरू होती है। 6.50 लाख रुपये तक जाती है। 11.23 लाख. रेनॉल्ट किगर को 16 वेरिएंट में पेश किया गया है – किगर का बेस मॉडल आरएक्सई है और टॉप वेरिएंट रेनॉल्ट किगर आरएक्सजेड टर्बो सीवीटी डीटी है जो रुपये की कीमत पर आता है। 11.23 लाख.