Rajasthan Tour Package : इस सर्दियों में बना रहे हैं राजस्थान घूमने का प्लान तो आ गया IRCTC का शानदार राजस्थान टूर पैकेज, जाने कितना लगेगा खर्चा, आईआरसीटीसी ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक खास पैकेज लेकर आता है, जिसमें देश-विदेश में घूमने के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध रहती है। इस बार भी आईआरसीटीसी राजस्थान घूमने के लिए स्पेशल पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज में आप कई प्रमुख जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
वैसे तो सर्दियों के मौसम में राजस्थान घूमने का सबसे बेस्ट मौसम माना जाता है आईआरसीटीसी ने राजस्थान के रॉयल राजस्थान एक्स भोपाल टूर पैकेज लॉन्च किया है जिसमें आपको राजस्थान की यात्रा करने का मौका मिलेगा।
राजस्थान अपनी संस्कृति और विरासत के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। यदि आप भी इस सर्दी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो राजस्थान टूर का प्लान बनाया जा सकता है। आरआरसीटीसी राजस्थान के लिए ख़ास टूर प्लान लेकर आया है।
Read More : Honeymoon Package : हिमाचल की रोमांटिक वादियों में मनाना चाहते हैं अपना हनीमून तो आ गया शानदार हनीमून पैकेज
राजस्थान टूर पैकेज शुरुआत
गौरतलब है कि राजस्थान टूर पैकेज की शुरुआत 6 दिसंबर 2023 से हैं इस पैकेज में 9 दिन और 8 दिन आपको पूरा राजस्थान घुमाया जाएगा इसमें आपको बीमा टूर गाइड नाश्ते और रात को खाने और रहने की सुविधा होगी। इस पैकेज की खासियत यह भी है कि इसके अंतर्गत जाने पर आपको किसी भी धरोहर में जाने के लिए एंट्री फीस की जरूरत नहीं होगी।
राजस्थान में कहां घूम जाएगा
राजस्थान के इस ख़ास पैकेज में आपको राजस्थान की फेमस जगहों पर जाने का मौक़ा मिलेगा इस पैकेज मैं आपको – अजमेर, फतेहपुर सीकरी, जयपुर, बीकानेर, पुष्कर, जैसलमेर, जोधपुर, और उदयपुर जैसी फेमस टूरिस्ट स्पॉट पर घुमाया जायेगा।
Read More : अपने एक्सट्रा फीचर्स के साथ आ गई Hero Splendor Plus Xtec की यह दमदार बाइक, मात्र 20 हजार रूपए देकर लाए घर
टूर पैकेज का किराया
अगर आप राजस्थान के इस टूर पैकेज में अकेले घूमने जा रहे हैं तो आपको 63,200 रूपए देना होगा अगर दो लोग इस ट्रिप का पर जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 46,800 रूपए देना होगा और एक साथ तीन लोग जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 45,300 रूपए का भुगतान करना होगा।