Petrol diesel rate: पेट्रोल डीजल के दामों में आ गई भयंकर गिरावट आम लोगो की हो गई मौज, जानिए आज का लेटेस्ट रेट,
Petrol diesel rate : नमस्कार आज हम सम्पूर्ण आर्टिकल में आपको पेट्रोल डीजल के रेट जानेंगे,अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में हल्की बढ़ोत्तरी के बाद राष्ट्रीय स्तर पर तेल के रेट में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। 3 दिसंबर बुधवार सुबह करीब 6 बजे WTI क्रूड हल्की बढ़त के साथ 70.50 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। वहीं, ब्रेंट क्रू़ड गिरावट के साथ 75.89 डॉलर प्रति बैरल पर व्यापार कर रहा है। वहीं, देश में तेल कंपनियों के नए रेट जारी करने के बाद कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल महंगा तो कई राज्यों में सस्ता भी हुआ है।
जानिए महानगरों में आज के लेटेस्ट रेट
दिल्ली में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर है।
कोलकाता में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर है।
मुम्बई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर है।
चेन्नई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर पर है।
Read more:Sone chandi ke taja bhav: सोने चांदी के ताजा भाव हुए जारी, हो गया भयंकर सस्ता जानिए आज के ताजा रेट,
देश में पेट्रोल डीजल रेट
- फरीदाबाद में पेट्रोल रेट 97.49 रु एवं डीजल रेट 90.35 रु प्रति लीटर
- इंदौर में पेट्रोल रेट 108.68 रु एवं डीजल रेट 93.96 रु प्रति लीटर
- पटना में पेट्रोल रेट 107.24 रु एवं डीजल रेट 94.04 रु प्रति लीटर
- पुणे में पेट्रोल रेट 110.88 रु एवं डीजल रेट 95.37 रु प्रति लीटर
- लुधियाना में पेट्रोल रेट 96.81 रु एवं डीजल रेट 87.15 रु प्रति लीटर
- रांची में पेट्रोल रेट 99.84 रु एवं डीजल रेट 94.65 रु प्रति लीटर
- जयपुर में पेट्रोल रेट 108.48 रु एवं डीजल रेट 93.72 रु प्रति लीटर
- कानपूर में पेट्रोल रेट 96.26 रु एवं डीजल रेट 89.45 रु प्रति लीटर
- गुरुग्राम में पेट्रोल रेट 97.18 रु एवं डीजल रेट 90.05 रु प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल रेट 96.57 रु एवं डीजल रेट 89.76 रु प्रति लीटर
- भोपाल में पेट्रोल रेट 108.65 रु एवं डीजल रेट 93.90 रु प्रति लीटर
- आगरा में पेट्रोल रेट 96.35 रु एवं डीजल रेट 89.52 रु प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में पेट्रोल रेट 96.20 रु एवं डीजल रेट 84.26 रु प्रति लीटर
- बंगलौर में पेट्रोल रेट 101.94 रु एवं डीजल रेट 87.89 रु प्रति लीटर
- अहमदाबाद में पेट्रोल रेट 96.42 रु एवं डीजल रेट 92.17 रु प्रति लीटर
Sms से घर बैठे जानें कीमतें
आप SMS कर पेट्रोल डीजल की कीमतों को घर बैठे जान सकते हैं. अगर आप इंडियन ऑयल के उपभोक्ता हैं तो RSP और अपने शहर का कोड लिख भेजें 9224992249 नंबर पर, बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP और शहर के कोड को लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना है. इसके बाद आपको SMS के जरिए सारी जानकारियां दे दी जाएंगी. एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व शहर का कोड लिखना होगा और 9222201122 पर भेजना होगा.
SMS से ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव
राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट VAT लगाती हैं, इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं. आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा.