OPPO A38 इस मोबाइल के आगे स्वर्ग की अप्सरा भी हुई इसकी दीवानी, गजब कैमरा क्वालिटी और पावरफुल बैटरी के साथ,Oppo कंपनी के द्वारा OPPO A38 Smartphone लॉन्च कर दिया गया है जो सस्ते बजट रेंज के भीतर काफी प्रीमियम फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ आता है जिसमें कंपनी द्वारा काफी आधुनिक फीचर्स और आकर्षक डिजाइन दिए गए हैं जो इस वर्ष 2023 में ग्राहकों के लिए एक बेहतर विकल्प बना देगा। OPPO A38 Smartphone मैं कंपनी द्वारा काफी पावरफुल बैटरी और जबरदस्त कैमरा स्पेसिफिकेशन का इस्तेमाल किया गया है।
Oppo A38 feachurs
Read more:गरीबों की बजट में आ गई Maruti Suzuki Alto K10 की नई कार, माइलेज और फीचर्स में टाटा को भी दे दी मात,
फोन में 6.56 inch की HD+LCD डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. बात करें स्टोरेज की तो फोन में 4GB RAM और 128GB Inbuilt storage है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. Oppo A38 में 50MP और 2MP का पोट्रेट कैमरा है, सेल्फी के लिए मिलता है 5MP कैमरा. फोन 4G dual Sim को सपोर्ट करता है और इसके साथ ही Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS के साथ 3.5mm का जैक भी है. फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस लॉक का फीचर भी अवलेबल है.
Oppo A38 specification
यूजर्स को इस फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मिलता है. ये 720 Nits की पीक ब्राइटनेस देता है. फोन की बैटरी 33W Super VOOC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
Oppo A38 price
Read more:मात्र 10,000 रूपए में लॉन्च हुआ Oppo A17 SmartPhone, शानदार कैमरा क्वालिटी और दमदार फीचर्स साथ
Oppo A38 4G स्मार्टफोन को दो कलर्स ऑप्शन (Glowing Gold+ Glowing Black) के साथ उतारा है. एंड्रायड लवर्स इस फोन को इंडियन मार्केट से मात्र 12,999 रुपये में खरीद सकते हैं.