80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5000mAh बैटरी पावर के साथ OnePlus Nord 3 5G के इस तगड़े 5G स्मार्टफोन ने मार्केट में मचाया भोकाल।

80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5000mAh बैटरी पावर के साथ OnePlus Nord 3 5G के इस तगड़े 5G स्मार्टफोन ने मार्केट में मचाया भोकाल। अगर आप अपने लिए एक क्लासी लुक के साथ तगड़े कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो OnePlus ने एक शानदार तगड़ा स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है OnePlus Nord 3 5G को भारत में जून में लॉन्च किया जा चूका है। OnePlus ने इस बार काफी कम और किफायती कीमत में आया है, चलिए आगे जानते है इस धांसू स्मार्टफोन के तगड़े फीचर्स और जानकारी के बारे में…..

One Plus Nord 3 5G स्पेसिफिकेशन

OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले हुए लीक्स के मुताबिक, ये एक 5G फोन है जिसकी डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ आता है और इसका साइज लगभग 6.74 इंच हो सकता है. एक AMOLED होगा क्योंकि इसने हमेशा अपने ओरिजनल नॉर्ड सीरीज फोन के साथ ही पेश किया है !

Read More : iPhone को खून के आंसू रुलाये आ गया OnePlus Nord CE 3 Lite 5G का दमदार स्मार्टफोन , काफी कम कीमत में

रिपोर्ट के मुताबिक, मीडियाटेक डाइमेंशन 9000 SoC चिपसेट से लैस हो सकता है. ये एक फ्लैगशिप-ग्रेड चिपसेट है, जो कंपनी के हाल में लॉन्च किए गए OnePlus पैड को भी पावर देता है. अगर OnePlus Nord 3 में एक ही चिपसेट आता है तो फास्ट परफॉरमेंस का एक्सपीरियंस ऑफर कर सकता है. हालांकि, ब्रांड ने फिलहाल ऑफिशियली कुछ भी शेयर नगहीं किया है |

BrandOnePlus
ModelNord 3 5G
Price in India₹33,999
Release dateJuly 2023
Launched in IndiaYes
Form factorTouchscreen
Dimensions (mm)162.00 x 75.00 x 8.10
Weight (g)193.50
IP ratingIP54
Battery capacity (mAh)5000
Fast chargingProprietary

Read More : Xiaomi ने काफी कम बजत में लॉन्च किया Redmi Note 12 Pro शानदार स्मार्टफोन शानदार कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी के साथ।

One Plus Nord 3 5G कैमरा क्वालिटी

OnePlus के स्मार्टफोन के अंदर 50 मेगापिक्सल के मुख्य प्राइमरी कैमरा के साथ में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का एक और सपोर्टेड लेंस देखने को मिल रहा है। OnePlus ने अपने इस स्मार्टफोन के अंदर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग वाले यूजर्स के लिए 16 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे का भी उपयोग किया है। यानी कि One Plus Nord 3 5G स्मार्टफोन कैमरा क्वालिटी के मामले में भी एक बेहतर स्मार्टफोन है।

Rear camera50-megapixel (f/1.8) + 8-megapixel + 2-megapixel
No. of Rear Cameras3
Rear autofocusYes
Rear flashYes
Front cameraUnspecified
No. of Front Cameras1

Read More : Xiaomi ने कम बजट में लॉन्च किया है Redmi Note 11 Pro Plus का यह स्मार्टफोन 108MP कैमरा और 5000mAh दमदार बैटरी के साथ।

OnePlus Nord 3 5G बैटरी और सॉफ्टवेयर

OnePlus Nord 3 की Android 13 OS के साथ आने की संभावना है. फिलहाल Android 14 OS की शुरुआत नहीं की गई है. अपकमिंग स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी पेश की जा सकती है. इसको चार्ज करने के लिए आपको बॉक्स में चार्जर भी मिल सकता है. OnePlus Nord 3 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकता है|

Capacity5000 mAh
TypeLi-Polymer
RemovableNo
Quick ChargingYes, Super VOOC, 80W: 100 % in 32 minutes
USB Type-CYes
Operating systemAndroid

Read More : Xiaomi ने कम बजट में लॉन्च किया है Redmi Note 11 Pro Plus का यह स्मार्टफोन 108MP कैमरा और 5000mAh दमदार बैटरी के साथ।

OnePlus Nord 3 5G की कीमत

अगर बात की जाए OnePlus के इस स्मार्टफोन की कीमत को लेकर तो कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को बजट वाले सेगमेंट के अंदर ही मार्केट में लॉन्च किया है। वनप्लस ने अपने इस स्मार्टफोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ में मार्केट में लॉन्च किया है। One Plus Nord 3 5G स्मार्टफोन को आप मात्र ₹33,999 की शुरुआती कीमत में अपना बना सकते हैं।

Price in India₹33,999
Internal Memory128 GB
Expandable MemoryNo
USB OTGYes
Storage TypeUFS 3.1

Leave a Comment

x