OnePlus Ace 2 Pro के इस दमदार फ़ोन ने मार्केट में जमाया अपना रोला, शानदार कैमरा क़्वालिटी और बेहतरीन फीचर्स काफ़ी कम कीमत में।

OnePlus Ace 2 Pro के इस दमदार फ़ोन ने मार्केट में जमाया अपना रोला, शानदार कैमरा क़्वालिटी और बेहतरीन फीचर्स काफ़ी कम कीमत में। OnePlus ने चीन में OnePlus Ace 2 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है, ये कंपनी का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें 24GB रैम दी गई है। हालांकि ये फोन सिर्फ चीन के घरेलू मार्केट में लॉन्च हुआ है. भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है. कंपनी ने कहा कि ये पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें सबसे ज्यादा रैम दी गई है. इसकी मदद से यूजर्स गेमिंग और multitasking आसानी से कर पाएंगे और फोन की performance भी बेहतर होगी। आईये आगे जानते हैं स्मार्टफोन की पूरी जानकारी।

OnePlus Ace 2 Pro स्पेसिफिकेशन

OnePlus Ace 2 Pro को स्पेसिफिकेशन के मामले में कंपनी द्वारा काफी बेहतर बनाया गया है जिसमें सबसे Latest Report के मुताबिक आपको प्रोसेसर में अच्छा Performance देने के लिए कंपनी ने अपनी स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का Powerful Processor लगाया गया है जिसे कंपनी ने 12GB RAM के साथ जोड़ा है। OnePlus Ace 2 Pro मे Display Quality के तौर पर आपको 6.74 inch की AMOLED डिस्प्ले देखने के लिए मिल जाएगी जो इस Smartphone को काफी बेहतर बना देती हैं।

BrandOnePlus
ModelAce 2 Pro
Release date16th August 2023
Launched in IndiaNo
Form factorTouchscreen
Dimensions (mm)163.10 x 75.20 x 8.98
Weight (g)210.00
Battery capacity (mAh)5000
Removable batteryNo
Fast chargingSuper VOOC
ColoursAurora Green, Titanium Ash Grey

Read More : OnePlus की कमर टाइट करने आ गया मार्केट में Vivo V29 Series का यह 60 MP कैमरा क़्वालिटी वाला शानदार बेट्री बेकअप के साथ।

OnePlus Ace 2 Pro का कैमरा फिचर्स

Camera Features के बारे में यदि जानकारी दी जाए तो आपको आधुनिक Technology के साथ OnePlus Ace 2 Pro मैं Triple Camera Setup देखने के लिए मिल जाएगा जिसमें 50 Megapixel के Powerful Primary Camera के साथ 8 Megapixel का Ultra White Camera Sensor और 2 Megapixel का एक Micro Camera Sensor लगाया गया है जहां आपको OnePlus Ace 2 Pro मे सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए कंपनी की तरफ से 16 Megapixel का Front Camera भी मिलता है।

Rear camera50-megapixel (f/1.8) + 8-megapixel (f/2.2) + 2-megapixel (f/2.4)
No. of Rear Cameras3
Rear flashYes
Front camera16-megapixel (f/2.4)
No. of Front Cameras1
Pop-Up CameraNo
Front flashNo

OnePlus Ace 2 Pro की बैटरी बेकअप

बेहतर बैट्री Specification के लिए ही OnePlus Ace 2 Pro को कंपनी द्वारा चर्चित माना जा रहा है जिसमें आपको 5000mAh की बैटरी देखने के लिए मिल जाएगी जो अपने 150W के Fast Charger की मदद से मात्र 15 मिनट में फुल चार्ज होने की क्षमता रखता है।

Capacity5000 mAh
TypeLi-Polymer
RemovableNo
Quick ChargingYes, Super VOOC, 150W: 100 % in 17 minutes
USB Type-CYes

Read More : iphone का बाप बनकर मार्केट आया Redmi 13 Pro Max का धांसू स्मार्टफोन 8000mAh बैटरी बेकअप के साथ काफी किफ़ायती क़ीमत में।

OnePlus Ace 2 Pro की कीमत

संभावित कीमत की बात की जाए तो भारतीय मार्केट में कंपनी द्वारा संभावित तौर पर अपने आधुनिक Technology वाले 5G स्मार्टफोन OnePlus Ace 2 Pro को लगभग Rs 34,290 की संभावित कीमत के साथ लांच किया जा सकता है जो कम बजट रेंज के भीतर 12gb रैम और 256 जीबी रोम वाले स्टोरेज वेरिएंट के साथ बेहतर विकल्प बन जाएगा।

Internal Memory256 GB
Expandable MemoryNo
USB OTGYes
Storage TypeUFS 4.0
Price In IndiaRs 34,290

Leave a Comment

x