अपने धांसू फीचर्स और बेहतरीन माइलेज के साथ आ गई Nissan Magnite Kuro Edition शानदार कार, निसान ने मैग्नाइट एसयूवी का स्पेशल एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसमें कई नए अपडेट्स किए गए हैं। कार का नाम Nissan Magnite Kuro एडिशन है। इसका इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों ही ब्लैक कलर का है। Kuro का मतलब जापान में “काला” होता है। चलिए जानते है इस शानदार कार की कीमत और फेअतिरस के बारे में…..
Nissan Magnite Kuro Edition में दमदार इंजन
निसान मैग्नाइट का नया कुरो एडिशन दो इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है, जिसमें एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है. जो क्रमशः 72bhp पॉवर और 96Nm टॉर्क और टर्बो यूनिट 100bhp पॉवर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है, जबकि टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी यूनिट का भी विकल्प मिलता है. इस कार का मुकाबला टाटा नेक्सन, मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू जैसी कारों से होता है |
Read More : जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के साथ आ गया OnePlus CE 3 Lite का बेहतरीन 5G स्मार्टफोन, काफी कम कीमत में
Nissan Magnite Kuro Edition का इंटीरियर
Magnite Kuro Edition के इंटीरियर की बात करें तो निसान मैग्नाइट कूरो एडिशन के इंटीरियर को पूरी तरह से ब्लैक किया गया है। जो देखने में काफी लग्जीरियस लगता है। इसमें फीचर्स के तौर पर चार्जिंग के लिए वायरलैस चार्जिंग की सुविधा, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले, 8 इंच की टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट जैसी खूबियां दी गई हैं। इसमें 360 डिग्री पर काम करने वाला कैमरा और 7 इंच के साइज में आने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। गाड़ी को ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल फीचर से भी लैस किया गया है।
Read More : काफी कम बजट की रेंज में आ गया redmi 13c 5g SmartPhone, बेहतरीन फीचर्स और कैमरा क्वालिटी के साथ
Nissan Magnite Kuro Edition की कीमत
Nissan ने Magnite Kuro Edition की कीमतों का घोषणा कर दी है। ये खास एडिशन तीन वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें एमटी, टर्बो एमटी और टर्बो सीवीटी वेरिएंट शामिल है। जिनकी कीमत क्रमशः 8.27 लाख रुपये, 9.65 लाख रुपये और 10.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।