Nirman Agri Genetics Shares Price : निर्माण एग्री जेनेटिक्स को मिला बड़ा आर्डर, 9 महीने में इस कंपनी के निवेशकों को शेयर्स में मिला 3 गुना मुनाफा

Nirman Agri Genetics Shares Price : निर्माण एग्री जेनेटिक्स को मिला बड़ा आर्डर, 9 महीने में इस कंपनी के निवेशकों को शेयर्स में मिला 3 गुना मुनाफा, निर्माण एग्री जेनेटिक्स की स्थापना 2020 में हुई। कंपनी हाई क्वालिटी हाइब्रिड सीड्स, पेस्टीसाइड्स और बायो-ऑर्गेनिक्स के प्रोडक्शन, प्रोसेसिंग और मार्केटिंग के बिजनेस में हैं। कंपनी कॉर्न, सूरजमुखी, कपास, धान और ज्वार के लिए प्रोडक्ट बनाती है। तो चलिए एग्री कंपनी के शेयर की कीमत और कितना हुआ मुनाफे के बारे में जानते है तो पूरा आर्टिकल जरूर पढ़े…..

निर्माण एग्री जेनेटिक्स लिमिटेड के शेयर

दोस्तों एग्री कंपनी निर्माण एग्री जेनेटिक्स लिमिटेड के शेयर में कल यानि शुक्रवार 15 दिसंबर को 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा, गुरुवार 14 दिसंबर को भी शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा था। एग्री कंपनी के शेयर में लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट कृषि बीज मिलने की खबर से आई है। इस एग्री कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 6 महीने में 70% से ज्यादा रिटर्न दिया है।

कंपनी को मिला बीज का बड़ा ऑर्डर

निर्माण एग्री जेनेटिक्स को गुरुवार को भगवती कृषि सेवा से 41,10,297 रुपये का कृषि बीज की सप्लाई के लिए ऑर्डर मिला है। एग्रीकल्चर सीड्स मिलने की खबर से कंपनी के शेयर में लगातार दूसरे दिन अपर सर्किट लगा है।

निर्माण एग्री जेनेटिक्स का मार्केट कैप 186.69 करोड़ रुपये है। शुक्रवार15 दिसंबर को कारोबार के दौरान शेयर में 5% का अपर सर्किट लगा, गुरुवार को शेयर 298.30 रुपये पर बंद हुआ था। आज शुरुआती कारोबार में 5% अपर सर्किट के साथ 313.80 रुपये के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया।

मार्च में लिस्ट हुई कंपनी

आपको बता दें कि निर्माण एग्री जेनेटिक्स का शेयर इस साल मार्च में एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुआ था। कंपनी ने 99 रुपये के इश्यू प्राइस पर शेयर बेचकर प्राइमरी मार्केट से 20.30 करोड़ रुपये जुटाए थे।

9 महीने में 200% से ज्यादा रिटर्न

निर्माण एग्री जेनेटिक्स के शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है, केवल 9 महीने में निवेशकों को तीन गुना रिटर्न मिला है। एक हफ्ते में Nirman Agri Genetics के शेयर में 41 फीसदी तेजी आई है। एक महीने में इसमें 36 फीसदी से ज्यादा उछाल आया। 3 महीने में इसने निवेशकों को 73 फीसदी रिटर्न दिया, वहीं 6 महीने में शेयर का रिटर्न 128 फीसदी रहा। लिस्टिंग के बाद से अब तक इसने 210 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है।

Description : दोस्तों हमारे द्वारा दी गई इस आर्टिकल में प्रमुख जानकारी हमने सोशल मीडिया से ली गयी है इस आर्टिकल में किसी प्रकार की त्रुटि पायी जाती है तो rajasthanbreaking.net की कोई जवाबदारी नहीं होगी। और अगर आप इस कम्पनी या किसी और कम्पनी के शेयर्स में अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते है तो कृपया शेयर मार्केट की पूरी जानकारी और अपने सलाहकार से एक बार सलाह ले लेवे।

Leave a Comment

x