Nepal IRCTC Tour package : इस साल के आखरी महीने में एक यादगार यात्रा करना कहते है तो IRCTC लेकर आया हैं नेपाल देश का एक शानदार टूर पैकेज, दोस्तों अगर आप सर्दियों के इन दोनों में किसी खूबसूरत जगह पर घूमने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में यह खबर खास आपके लिए है। हिमालय की पहाड़ियों और प्राकृतिक ख़ूबसूरती के लिए नेपाल को पहचाना जाता है। यदि आप भी नेपाल घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए बहुत ही ख़ास प्लान लेकर आया है। यह पैकेज नए साल को ध्यान में रखकर बनाया है। ऐसे में आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको नेपाल में घूमने के इस मौके को मिस नहीं करना चाहिए। इसी सिलसिले में आइए जानते हैं इस पैकेज के बारे में विस्तार से –
IRCTC टूर पैकेज में क्या क्या सुविधा है
इस टूर पैकेज का नाम NEPAL- PASHUPATINATH DARSHAN ALONG WITH POKHARA है। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको कुल 4 रातों और 5 दिनों तक यात्रा करने का मौका मिल रहा है।
इस टूर पैकेज की शुरुआत 25 दिसंबर, 2023 को वाराणासी से हो रही है। आईआरसीटीसी का यह फ्लाइट टूर पैकेज है। इस टूर पैकेज में आपको काठमांडू और पोखरा घुमाया जाएगा।
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपके खाने-पीने के लिए ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर का बंदोबस्त किया जाएगा। वहीं ठहरने के लिए होटल की भी व्यवस्था होगी।
अगर आप अकेले नेपाल घूमाना चाहते हैं। ऐसे में आपको 46 हजार रुपये यात्रा करने के लिए देने होंगे। दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 37,600 रुपये है। अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में आपका प्रति व्यक्ति किराया 36,800 रुपये है।
Description : दोस्तों ऐसे ही अच्छे अच्छे टूर पैकेजेस rajasthanbreaking.net लाता रहता है। तो ऐसीही जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहिये।