अपने तड़कते फड़कते फीचर्स के साथ आ गई Maruti Celerio CNG की जबरदस्त कार, काफी कम कीमत में हुई पेश देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी बहुप्रतीक्षित हैचबैक मारुति सुजुकी सिलैरियो (New Gen Maruti Suzuki Celerio) लॉन्च कर दी है। लंबे समय से इस कार का इंतजार किया जा रहा था। कंपनी ने लंबे समय से इस कार को अपडेट भी नहीं किया था। इस कार में बेहतरीन फीचर्स और पावरफुल इंजन देखने के लिए मिल जाएगा जो माइलेज के मामले में भी मार्केट में उपलब्ध अन्य कारों की तुलना में काफी बेहतर बताई जा रही है। अब इस कार की कीमत तो आइए जानते हैं कि नई सिलैरियो में की जानकारी के बारे में….
Maruti Celerio के बेहतरीन फीचर्स
बेहतरीन फीचर्स की बात की जाए तो Maruti Celerio अब पहले से ज्यादा स्पेस का वादा करती है। कार में नए फीचर्स जैसे फर्स्ट-इन-सेगमेंट हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, बड़े टैब जैसी इंफोटेनमेंट स्क्रीन से लैस है। कार में शार्प डैश लाइन्स के साथ सेंटर-फोकस विजुअल अपील, क्रोम एक्सेंट के साथ ट्विन-स्लॉट एसी वेंट्स, नया गियर शिफ्ट डिजाइन और अपहोल्स्ट्री के लिए नया डिजाइन है। 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो डिस्प्ले एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। हालांकि सीट और अपहोल्स्ट्री मैटेरियल बेसिक हैं।
Maruti Celerio का इंजन और माइलेज
यदि पावरफुल इंजन की बात की जाए तो कंपनी ने Maruti Celerio में 998cc का इंजन लगाया है जो 5300rpm पर 55.92bhp की पावर और 3400rpm पर 82.1nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगाया गया है। माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि यह हैचबैक एक किलोग्राम CNG पर 56.6 किलोमीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
Read More : Petrol Diesel : पेट्रोल – डीजल के दामों में आई जबरदस्त मंदी, देखे आज का ताजा भाव
Maruti Celerio की कीमत
कीमत की बात की जाए तो भारतीय मार्केट में मारुति कंपनी द्वारा Maruti Celerio को मात्र ₹5,00,000 के बजट के साथ लांच किया गया है जी बजट रेंज के भीतर इसे मार्केट में उपलब्ध अन्य कारों के मुकाबले योग्य और बेहतर विकल्प के प्रति तौर पर देखा जा रहा है जो सस्ते बजट रेंज के भीतर इसे अन्य स्मार्टफोन की तुलना में काफी आधुनिक और बेहतर विकल्प बना देता है।