Mahindra OJA Tractor : महिंद्रा कंपनी के इस ट्रेक्टर पर किसानों की अटकी जान, धांसू फीचर्स के साथ कंपनी ने रखी बेहद कम कीमत

Mahindra OJA Tractor : महिंद्रा कंपनी के इस ट्रेक्टर पर किसानों की अटकी जान, धांसू फीचर्स के साथ कंपनी ने रखी बेहद कम कीमत दोस्तों आज के दिनों में किसानों के लिए ट्रैक्टर मुख्य अंग बन गया है या यूँ मान ले की ट्रैक्टर के बिना किसानों का सवेरा नहीं होता है, ट्रैक्टर ने किसानों के खेती के काम को काफी आसान कर दिया है बुआई से लेकर जुताई या फिर फसल को अब निकालने के लिए भी ट्रैक्टर का उपयोग होने लगा है, दोस्तों ट्रेक्टर किसानों के घर का एक सदस्य बन गया है।

अगर दोस्तों आप भी अपनी खेती-बाड़ी के लिए एक अच्छी कंपनी का ट्रेक्टर खरीदना चाहते हैं तो महिंद्रा कंपनी भारत की सबसे प्रसिद्ध ट्रैक्टर निर्माता कंपनी है, इस कंपनी ने हाल ही में अपना नया ट्रैक्टर Mahindra OJA 3140 को लॉन्च कर दिया है, तो चलिए जानते हैं इस दमदार ट्रैक्टर के फीचर्स और कीमत के बारे में।

Mahindra OJA 3140 ट्रेक्टर के फीचर्स

दोस्तों महिंद्रा कंपनी इस दमदार ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग दिया गया है जो स्मूथ ड्राइविंग के लिए बेहतर ग्रिप के साथ आता है। इस ट्रैक्टर मेंआपको 12 फॉरवर्ड + 12 रिवर्स गियर वाला गियर बॉक्स देखने को मिल जाएगा। इस ट्रेक्टर में कांस्टेंट मेष सिंक्रो शटल ट्रांसमिशन दिया गया है जो फ्रंट और रियर दोनों दिशाओं में सुचारू गियर शिफ्टिंग की अनुमति देता है।

Also Read : मात्र 7,999 रुपए में आ गया Nokia कंपनी का शानदार कैमरा क्वालिटी वाला जबरदस्त स्मार्टफोन

यह ट्रैक्टर अधिक लोडिंग क्षमता और बेहतरीन ट्रांसमिशन के चलते आसानी से जुताई और खेती के काम कर सकते हैं। महिंद्रा की इस ट्रैक्टर में ऑटो इंप्लीमेंट्स लिफ्ट, ऑटो वन साइड ब्रेक, क्रीपर, जीपीएस लाइव लोकेशन ट्रैक, डीजल मॉनिटर और इक्युअल समेत कई फीचर्स देखने को मिल जाएगा, जो इस ट्रैक्टर को किसानों के लिए काफी किफायती होने के साथ-साथ आरामदायक भी बनता है।

Mahindra OJA 3140 ट्रेक्टर की कीमत

इस दमदार ट्रैक्टर की कीमत की बात करें तो भारत में Mahindra OJA 3140 ट्रैक्टर की एक्स शोरूम कीमत 7 लाख से 7.40 लाख रूपए रखी है। इस ओजा ट्रैक्टर की ऑन रोड कीमत सभी राज्यों से मैं वहां के आरटीओ रजिस्ट्रेशन और रोड टैक्स की वजह से अलग-अलग हो सकती है।

Also Read : Free Solar Panel Yojana 2024 : केंद्र सरकार अब फ्री में लगा रही हैं सोलर पैनल, जल्द करें आवेदन

Rajasthan Breaking : ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, मनोरंजन, ट्रेंडिंग न्यूज़, और योजना से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए हमसे जुड़े और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करें।

Leave a Comment

x