टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्ट खेती में किसान भाइयों का भरोसेमंद साथी mahindra oja ट्रेक्टर, एडवांस फीचर्स के साथ मार्केट में हुआ लॉन्च,

टेक्नोलॉजी के साथ स्मार्ट खेती में किसान भाइयों का भरोसेमंद साथी mahindra oja ट्रेक्टर, एडवांस फीचर्स के साथ मार्केट में हुआ लॉन्च,Mahindra OJA ट्रैक्टर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों ही मार्केट पर फोकस करेंगे. इसमें अमेरिका, जापान और साउथ ईस्ट एशिया जैसे मार्केट्स शामिल होंगे. कंपनी ने एक बयान के जरिए इसकी जानकारी दी है.

40 नए ट्रैक्टर मॉडल को किया शामिल 

Mahindra Oja
Sources by social media

Read more:मार्केट में तबाही मचाने आ गई Mahindra Thar 5-Door की यह जबरदस्त कार, अपने एक्स्ट्रा फीचर्स और किलर लुक ने युवाओं को किया पागल

इसमें सब कॉम्पैक्ट, कॉम्पैक्ट, स्मॉल यूटिलिटी और लार्ज यूटिलिटी शामिल है. कंपनी ने आगे बयान में बताया कि ट्रैक्टर कैटेगरी में 40 नए ट्रैक्टर मॉडल को शामिल किया गया है. ये अलग-अलग मल्टीपल एचपी प्वाइंट्स के हैं.

किसानों की जिंदगी पर आएगा सुधार

फार्म इक्विपमेंट सेक्टर हेमंत सिक्का ने कहा कि इस साल के अंत कर लॉन्च के लिए स्लेटेड, महिंद्रा का OJA ट्रैक्टरीकरण के लिए महिंद्रा का भविष्य के लिए तैयार दृष्टिकोण है, जो बेहतर प्रदर्शन और उत्पादकता के लिए कई प्रथम-इन-क्लास तकनीकों का उदाहरण है. इसके जरिए फार्मिंग बदलेगी और किसानों की जिंदगी में भी सुधार होगा.

Mahindra Oja
Sources by social media

Read more:कम कीमत में लॉन्च किया Realme ने अपना शानदार 5G स्मार्टफोन, धांसू कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी बैकअप के साथ

Mahindra OJA की रेंज तेलंगाना के जहीराबाद ट्रैक्टर फैसिलिटी में तैयार हो रही है. इसके अलावा हाल ही लॉन्च हुई प्लस सीरीज को भी कंपनी इसी फैसिलिटी में बनाती है. कंपनी ने आगे बताया कि इस प्लांट दो शिफ्ट के आधार पर हर साल 1 लाख ट्रैक्टर बनाने की कैपिसिटी है. 

महिंद्रा ओजेए की कीमत और शक्तिशाली इंजन

महिंद्रा ओजेए में शक्तिशाली इंजन, उन्नत सुविधाओं, आरामदायक सीटों, शांत और विशाल कार्यक्षेत्र से भरे अभिनव ट्रैक्टर शामिल हैं। Mahindra Oja ट्रैक्टरों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश करता है। जो 21-40 एचपी से शुरू होती है, महिंद्रा ओजेए की कीमत 4.80 लाख से शुरू होती है।

Leave a Comment

x