मध्यप्रदेश सोयाबीन भाव : मध्यप्रदेश की इस मंडी में आई सोयाबीन के भाव में जोरदार तेजी, बिकी 6490 रुपए पार नमस्कार दोस्तो, आज के हमारे इस आर्टिकल में आपका स्वागत है। दोस्तो मध्यप्रदेश की 5 मंडियों में सोयाबीन के दामों में जोरदार तेजी दर्ज हुई है, जिसमें दोस्तो सोयाबीन का मंडी भाव 5000 रुपए प्रति क्विंटल से अधिक दामों में बिक रही है। दोस्तो मध्यप्रदेश की बड़नगर मंडी में सोयाबीन का रेट 6500 रुपए प्रति क्विंटल बिकी है, वहीं दोस्तो बदनावर मंडी में सोयाबीन का भाव 5900 रुपए प्रति क्विंटल बिकी है।
दोस्तो इधर पश्चिम भारत में सबसे ज्यादा रेट गुजरात की जामनगर मंडी में 5000 रुपए प्रति क्विंटल बिकी है, तो चलिए जानते है मध्य प्रदेश की सभी मंडियों में सोयाबीन के भाव के बारे में
मध्यप्रदेश में सोयाबीन का मंडी भाव
बडनगर मंडी में 3400 रुपए से 6500 रुपए प्रति क्विंटल।
नागदा मंडी में 3410 रुपए से 4336 रुपए प्रति क्विंटल।
उज्जैन मंडी में 2111 रुपए से 5510 रुपए प्रति क्विंटल।
यह भी पढ़ें : डीएपी खाद : सरकार द्वारा किसानों को डीएपी खाद उपलब्ध कराने के लिए उठाए बड़े कदम, मिलेगा भरपूर खाद
रतलाम मंडी में 1660 रुपए से 5081 रुपए प्रति क्विंटल।
मंदसौर मंडी में 3610 रुपए से 4335 रुपए प्रति क्विंटल।
नामली मंडी में 3360 से 4610 रुपए प्रति क्विंटल।
धामनोद मंडी में 3295 रुपए से 4410 प्रति क्विंटल।
शाजापुर मंडी में 3021 रुपए से 4610 रुपए प्रति क्विंटल।
बदनावर मंडी में 1510 रुपए से 5810 रुपए प्रति क्विंटल।
राजगढ़ मंडी में 2810 रुपए से 4901 प्रति क्विंटल।
धार मंडी में 2990 रुपए से 5452 रुपए प्रति क्विंटल।
नीमच मंडी में 3750 रुपए से 4461 रुपए प्रति क्विंटल।
विदिशा मंडी में 1910 रुपए से 4460 रुपए प्रति क्विंटल।
महिदपुर मंडी में 3790 रुपए से 4422 रुपए प्रति क्विंटल।
जावरा मंडी में 3910 रुपए से 4510 रुपए प्रति क्विंटल।
यह भी पढ़ें : आज का मंदसौर मंडी भाव : मंदसौर मंडी में प्याज लहसुन के दामों में जबरदस्त उछाल, जाने भाव live
इंदौर मंडी में 3660 रुपए से 4310 रुपए प्रति क्विंटल।
इंदौर लक्ष्मीबाई नगर मंडी में 3560 रुपए से 4750 रुपए प्रति क्विंटल।
खंडवा मंडी में 3010 रुपए से 4400 रुपए प्रति क्विंटल।
छिंदवाड़ा मंडी में 3305 से 4046 रुपए प्रति क्विंटल।
दोस्तो मध्यप्रदेश की सभी मंडियों के सोयाबीन भाव हमने हमारे इस आर्टिकल में पूरी जानकारी दी है, लेकिन अगर आप अपनी फसल मंडी में बिक्री के लिए ले जा रहे है तो एक बार आप मंडी के भाव जरूर जान ले। दोस्तो आप अपने सभी किसान भाइयों को यह जानकारी शेयर करें।