1 लाख रुपए में लाये KIA Seltos कार, शानदार फीचर्स और दमदार इंजन के साथ जल्द ख़रीदे अपने सपनो की कार। साउथ कोरिया की कंपनी Kia Motors की भारत में पहली कार है। लॉन्चिंग से पहले कंपनी ने मंगलवार को सेल्टॉस के काफी डीटेल शेयर किए। इस नई SUV के एक्सटीरियर व इंटीरियर की डिजाइन और इसके कुछ फीचर्स की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है। अब कंपनी ने Seltos SUV के तीनों इंजन के पावर और माइलेज की जानकारी दी है। इसके अलावा किआ ने इसका डायमेंशन (साइज) भी बता दिया है।
Kia Seltos फ़ीचर्स
इंटीरियर में अच्छे डैशबोर्ड, बड़ी स्क्रीन, वायरलेस कनेक्टिविटी, आरामदायक सीटें, ऑटोमैटिक एसी, 360 डिग्री कैमरा, प्रीमियम स्टीरियो सिस्टम, एयर प्यूरिफायर, पैनोरमिक सनरूफ समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। सेल्टोस 7 सीटर को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये से ज्यादा हो सकती है।
Kia Seltos का इंजन
Kia Seltos कॉम्पैक्ट एसयूवी में ग्राहकों को अपने हिसाब से बेहतर पावरट्रेन चुनने के लिए तीन इंजनों का विकल्प मिलता है। इसमें दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन दिया गया है। इसका 1.5-लीटर वाला 4-सिलेंडर NA पेट्रोल इंजन 115PS की पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.4-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन 140PS की पावर के साथ 242Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए सेल्टोस 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है।
ARAI माइलेज | 19.1 किमी/लीटर |
फ्यूल टाइप | डीजल |
इंजन डिस्पलेसमेंट (सीसी) | 1493 |
सिलेंडर की संख्या | 4 |
अधिकतम पावर (बीएचपी @आरपीएम) | 114.41bhp@4000rpm |
अधिकतम टॉर्क (एनएम @आरपीएम) | 250nm@1500-2750rpm |
सीटिंग कैपेसिटी | 5 |
ट्रांसमिशन टाइप | ऑटोमेटिक |
बूट स्पेस (लीटर) | 447 |
फ्यूल टैंक क्षमता (litres) | 50 |
बॉडी टाइप | एसयूवी |
READ more : Samsung की लंका में आंग लगाने आ गया OnePlus Nord CE 3 5G धांसू स्मार्टफोन शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ।
Kia Seltos के फाइनेंस प्लान
किआ सेल्टोस (Kia Seltos) के बेस मॉडल पर ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के हिसाब से बैंक 5 वर्ष यानी कि 60 महीनों की अवधि के लिए 11,62,655 रुपये का लोन ऑफर करती है। यह लोन 9.8 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर दिया जाता है और इसे हर महीनें 24,589 रुपये की ईएमआई देकर चुकाना होता है। लोन मिल जाने के बाद 1 लाख रुपये डाउन पेमेंट के रूप में देकर इसकी पेमेंट करनी होती है।