Flipkart और Amazon इस दिवाली लाया iPhone 13 पर धमाकेदार ऑफर, iPhone लवर्स की मिल रहा है बहुत ही सस्ता iPhone 13 स्मार्टफोन iPhone 13 खरीदने पर 40,000 रुपये तक छूट मिल सकती है। ये फोन Flipkart और Amazon से खरीदते हैं तो इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है। कंपनी बिग दिवाली फेस्टिव सेल के दौरान ये ऑफर दे रही है। आइए देखते हैं कि आप iPhone 13 पर 40,000 रुपये तक की बचत कैसे कर सकते हैं।
Online Marketplace Flipkart और Amazon पर बिग दिवाली सेल चल रही है। इसमें आप भारी डिस्काउंट के साथ SmartPhone समेत कई Products खरीद सकते हैं। अगर नया iPhone खरीदने का प्लान है तो भी बढ़िया बचत हो सकती है। iPhone 13 पर 40,000 रुपये तक की छूट का फायदा उठाया जा सकता है। Flipkart और Amazon बिग दिवाली सेल 12 नवम्बर तक चलेगी। यानी आपके पास सस्ता iPhone 13 खरीदने के लिए कुछ ही दिन बचे हैं। इस Article में हम देखेंगे iPhone 13 खरीदने पर आप 40,000 रुपये तक डिस्काउंट का फायदा कैसे उठा सकते हैं।
iPhone 13 को Flipkart और Amazon पर काफी सस्ते दाम पर बेचा जा रहा है। अगर आपकी किस्मत साथ देती है तो ये फोन आपको 20,000 रुपये से भी कम में मिल सकता है। E – Commerce Platform सस्ते दाम के अलावा Bank Offers और Exchange Bonus भी दे रहा है। इस तरह आप iPhone 13 खरीदने पर बढ़िया बचत कर सकते हैं। आइए Flipkart और Amazon पर मिल रहे iPhone 13 के ऑफर को देखते हैं।
iPhone 13 Flipkart Offer
iPhone 13 (128GB) की Original कीमत 59,900 रुपये है, हालांकि Flipkart पर ये SmartPhone आपको 51,999 रुपये में मिल रहा है। E – Commerce Platform आपको सीधे 7,901 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। इससे भी सस्ते दाम पर iPhone 13 खरीदने के लिए Bank Offers और Exchange Bonus का सहारा लिया जा सकता है।
iPhone 13 Amazon Offer
Amazon दिवाली सेल में iPhone 13 पर डिस्काउंट के साथ Bank Offer भी मिल रहा है। Amazon SmartPhone पर 30% का डिस्काउंट दे रहा है, इसके बाद इसकी कीमत 69,900 से घटकर 50,499 रुपये हो गई है। इसके अलावा अगर आप SBI Credit Card का उपयोग करते हैं तो 1,000 रुपये का और डिस्काउंट मिलेगा। खरीदारों को No – Cost EMI और Selected Bank Cards पर Cash Back जैसी सुविधा भी मिल रही है।