शानदार फीचर्स के साथ लांच हुई Honda SP 125 Sports Edition दमदार इंजन और काफी कम कीमत में भारतीय बाजार की सबसे ट्रेंडिंग बाइक हौंडा SP125 नए लुक में लांच हो गयी हे, बता दे की हौंडा के ऑनर ने इसमें ख़फ़ी बदलाव किये हे, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने भारतीय टू व्हीलर मार्केट में Honda SP125 Sports Edition इस तगड़े एडिशन के आने से कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो को और भी बढ़ावा दिया है और यह नई बाइक भारतीय बाजार में धमाल मचाने के लिए तैयार है। आइए जानते है इस बाइक के बारें में विस्तार से।
Honda SP 125 Sports Edition शानदार फीचर्स
इस Honda SP 125 में फीचर्स पर गौर करे तो इस बाइक में आपको digital instrument कंसोल, एलईडी हेडलैंप, और गियर पोजिशन इंडिकेटर जैसी फीचर्स मिलते हैं। इसमें braking system को लेकर भी ध्यान दिया गया है जो इसे दूसरी बाइक से इसे अलग बनाता है। जिसमें ग्रेसिव टैंक डिजाइन, और मैट मफलर कवर, बेहतरीन ग्राफिक्स, बॉडी पैनल और अलॉय व्हील पर नई वाइब्रेंट स्ट्राइप्स, ब्राइट एलईडी हेडलैंप, इसके अलावा गियर पोजिशन इंडिकेटर और माइलेज से जुड़ी जानकारी देने वाला पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स हैं।
Honda SP 125 Sports Edition शक्तिशाली इंजन
यदि हम खास तौर पर इंजन पावर की बात करे तो Honda SP 125 Sports Edition बाइक में 123.94cc का 4 स्ट्रोक एसआई इंजन लगा है। यह एक सिंगल सिलेंडर इंजन है। जिसकी क्षमता 10.87ps की अधिकतम पावर और 10.9 एनएम का पीक टॉर्क बनाने की है। इस इंजन के साथ कंपनी 5 स्पीड गियरबॉक्स उपलब्ध कराती है। इसके माइलेज की बात करें तो इसमें 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज कंपनी ऑफर करती है।
Honda SP 125 Sports Edition की कीमत
इस Honda SP125 को आप अपने बजट में आसानी से पर्चेस कर सकते हे , इसकी ex-showroom कीमत केवल 90,567 रुपये है। इससे आपको स्पोर्टी डिज़ाइन, एडवांस फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा इस बाइक को 10 साल के वॉरंटी पैकेज 3 साल स्टैंडर्ड और 7 साल ऑप्शनल के साथ पेश किया गया है।