Honda Activa 7G : Jupiter को टाटा बाय – बाय करने होंडा लॉन्च करने जा रहा है Activa 7G जिसके लुक ने मार्केट में मचाया तहलका, पापा की परी कर रही बेसब्री से इंतजार।

Honda Activa 7G : Jupiter को टाटा बाय – बाय करने होंडा लॉन्च करने जा रहा है Activa 7G जिसके लुक ने मार्केट में मचाया तहलका, पापा की परी कर रही बेसब्री से इंतजार। Honda Activa 7G कंपनी के Activa 6G 110cc स्कूटर का सक्सेसर होगा। इस स्कूटर को मौजूदा वर्जन के मुकाबले कई अपग्रेड मिलने की उम्मीद है। Activa 6G के समान, अगली पीढ़ी का मॉडल कई वेरिएंट और कई रंग विकल्पों में उपलब्ध होगा। Honda Activa देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. कहने के लिए तो स्कूटर सेगमेंट में इसके मुकाबले वाले कई स्कूटर हैं लेकिन बिक्री के मामले में Activa के आगे कोई नहीं टिक पाता है. बहुत जल्द ही मार्केट में नया स्कूटर आने वाला है जिसका नाम Honda Activa 7G है। इस स्कूटर में आपको दमदार इंजन के साथ बेहतरीन फीचर्स आपको देखने मिलने वाले है।

READ MORE : Royal Enfield Shotgun 650 : रॉयल एनफील्ड लॉन्च करने वाला है खतरनाक बाइक शॉटगन 650 जिसका लुक देख ही सभी कम्पनीओ के उड़े होन्स।

Honda Activa 7G का दमदार इंजन

Honda Activa 7G के इंजन की बात करे तो इस स्कूटर के इंजन में आपको बदलाव देखने मिल सकता है। इसमें 110cc का फैन कूल्ड 4-स्ट्रोक इंजन दिया जा सकता है। इस इंजन की कैपेसिटी 7.68 बीएचपी पावर और 8.79 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट कर सकती है।

Activa 7G key highlights

Engine Capacity110 cc

Honda Activa 7G के फीचर्स

Honda Activa 7G के फीचर्स में मिलने वाले अपडेट की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे मौजूदा स्कूटर से ज्यादा हाइटेक बनाने की तैयारी कर चुकी है। जिसमें इसके एनालॉग मीटर को डिजिटल मीटर में बदला जाएगा जिसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर मिलेगा। साथ ही इस स्कूटर में अंडर सीट स्टोरेज को भी बढ़ाने की बात सामने आई है।

READ MORE : MT Yamaha 15 V2 :- KTM की धज्जियां उड़ाने आ गयी है Yamaha की यह चिकनी बाइक MT Yamaha 15 V2 जिसके फ़ीचर्स ने किया घायल।

Honda Activa 7G की मार्केट में एंट्री

Honda Activa 7G के भारत में दिसंबर 2023 में ₹ 80,000 से ₹ 90,000 की अपेक्षित कीमत सीमा में लॉन्च होने की उम्मीद है। वर्तमान में उपलब्ध बाइक जो एक्टिवा 7G के समान हैं, वे हैं Honda Activa 125, Suzuki Access 125 और Honda Grazia। Activa7G के समान एक और बाइक Honda PCX 125 है जो भारत में दिसंबर 2023 में लॉन्च हो रही है।

Leave a Comment

x