Gold Silver Rate : शादियों के चलते सोने चांदी के दाम में आई तेजी, 18 से 24 कैरेट सोना हुआ भयंकर तेज

Gold Silver Rate : शादियों के चलते सोने चांदी के दाम में आई तेजी, 18 से 24 कैरेट सोना हुआ भयंकर तेज, दोस्तों इस शादियों की सीजन में आये दिन सोने – चांदी भाव में लगातार तेजी देखने को मिल रही है आज सर्राफा बाजार में यानि 30 नवम्बर को 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 750 रुपये उछलकर 58,250 रुपये हो गई। इसके पहले 29 नवम्बर को इसका भाव 57,500 रुपये था। उसी के साथ दोस्तों अगर 24 कैरट सोने की बात करें तो 24 कैरेट 10 ग्राम शुद्ध सोना गुरुवार को इसकी कीमत 820 रुपये बढ़कर 63,530 रुपये हो गई। इसके पहले 29 नवम्बर को इसका भाव 62,710 रुपये था। सर्राफा बाजार में वेडिंग सीजन की शुरुआत के साथ सोने चांदी के कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। उम्मीद है कि आगे भी इसकी किमतें थोड़ी चढ़ उतर सकती है।

चांदी 700 रुपये महंगा

सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो गुरुवार को इसकी कीमत 700 रुपये बढ़कर 79,200 रुपये प्रति किलो हो गई.इसके पहले 29 नवम्बर को इसका भाव 78500 रुपये था.वहीं 28 नवम्बर को इसकी कीमत 78,500 रुपये थी.इसके पहले 27 नवम्बर को इसका भाव 77,200 रुपये था. 26 नवम्बर को भी इसकी यही कीमत थी. वहीं 25 नवम्बर को इसका भाव 76,200 रुपये था।

Read More : Petrol Diesel Price : सर्दियों की इस सीजन में अपनी प्रेमिका को बाइक या कार में लॉन्ग ड्राइव पर घुमाने से पहले जान ले आज के पैट्रोल – डीजल के ताजा दाम

मिस्ड कॉल से जानें भाव

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

हॉलमार्क का रखें ध्यान

लोग सोने को खरीदते समय उसकी उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, Bureau of Indian Standards (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। हॉलमार्किंग योजना Bureau of Indian Standards Act के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

Read More : Gold Silver Price Today ( सोना चांदी आज का ताजा भाव )

Leave a Comment

x