Gold Silver Price : दिवाली के बाद सोने चांदी के भाव में फिर देखने को मिली चमक, शादी के लिए अभी से ख़रीदे सोना। सोने के भाव आज 400 रुपये प्रति 10 ग्राम ऊपर देखे जा रहे हैं। वहीं, चांदी के भावों में 1700 रुपये प्रति किलो की तेजी दर्ज की गई है। लेकिन अभी भी सोना अपने ऑलटाइम हाई से सस्ते में बिक रहा है. सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 11 मई 2023 में बनाया था. उस समय सोना 61,585 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक पहुंच गया था. चांदी भी अपने ऑलटाइम हाई से नीचे ट्रेड कर रही है. चांदी ने अपना ऑलटाइल हाई 4 मई 2023 को 76,464 रुपये प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई थी।
सोने के भाव बढ़े
मनीष शर्मा ने बताया, 22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव मे 400 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी देखी गयी है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 57,150 रुपए बिका. आज इसकी कीमत 57,550 रुपए तय की गई है. यानी दाम मे 400 रुपए की बढ़ोतरी देखी गयी है.वहीं, बुधवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 60,010 रुपए के भाव से खरीदा. आज इसकी कीमत 60,430 रुपए तय की गयी है। यानी भाव में 420 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है।
कैसे पहचानें सोने की शुद्धता
अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (International Organization for Standardization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 99.9, 23 कैरेट पर 95.8, 22 कैरेट पर 91.6, 21 कैरेट पर 87.5 और 18 कैरेट पर 75.0 ग्राम शुद्धता लिखा होता है। ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा।
सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल
सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें. हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदे. यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बताते भारत के एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड( बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होता है. जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोने खरीदें।
जानिए 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादात्तर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं।