Gold Silver Price : दिवाली के धनतेरस पर सोने – चाँदी में आयी भारी गिरावट इस पावन त्यौहार पर अपने घर के लिए ख़रीदे सोना चाँदी।

Gold Silver Price : दिवाली के धनतेरस पर सोने – चाँदी में आयी भारी गिरावट इस पावन त्यौहार पर अपने घर के लिए ख़रीदे सोना चाँदी। दिवाली के इस त्यौहार पर सोना-चांदी खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आपको बता दें कि सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। आज सोने चांदी की कीमतों में नरमी देखने को मिली है। जानिए, आपके शहर में सोने-चांदी की क्या कीमत है?

बुधवार को वायदा कारोबार में सोने की कीमत 179 रुपये गिरकर 60,761 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। HDFC सिक्योरिटीज के अनुसार कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोने की कीमत 350 रुपये घटकर 61,700 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। पिछले कारोबार में सोने की कीमत 62,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

Read More : Gold silver rate: करवा चौथ से पहले महिलाओं के लिए शुनहरा मौका। सोना हो गया भयंकर सस्ता। जानिए क्या हुआ आज का रेट ।

सोने के भाव गिरे

22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भावं मे करीब 300 रुपए की गिरावट देखी गयी है, 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 58,300 रुपए बिका, आज इसकी कीमत 58,000 रुपए तय की गई है, यानी दाम में 300 रुपए की गिरावट देखी गयी हैं। वहीं, बुधवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 61,220 रुपए के भाव से खरीदा. आजइसकी कीमत 60,900 रुपए तय की गयी है। यानी भाव में 320 रुपए की गिरावट देखी जा रही है।

Read More : Yamaha की इस बाइक ने कॉलेज युवाओ को बनाया अपना दीवाना Yamaha MT15 शानदार फीचर्स 55 km/l के माइलेज के साथ।

सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल

सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें, हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदे। यही सोने की सरकारी गारंटी है, आपको बताते भारत के एकमात्र एजेंसी Bureau of Indian Standards (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होता है. जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोने खरीदें।

Leave a Comment

x