Dwarka News : पीएम नरेंद्र मोदी ने समुद्र के अंदर किए द्वारकाधीश के दर्शन, जानिए स्कूबा डाइविंग का कितना लगता है खर्चा दोस्तों द्वारका नगरी एक धार्मिक नगरी है लेकिन अब यह पर्यटक के क्षेत्र में भी नाम कमा रहा है, द्वारका के तट पर स्कूबा डाइव पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा, इसकी शुरुआत आज नरेंद्र मोदी ने कर दी है, इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल की शुरुआत में लक्षद्वीप में जाकर समुद्र में डुबकी लगाई थी हालांकि तब उन्होंने स्नॉर्कलिंग की थी लेकिन इस बार उन्होंने द्वारका में स्कूबा डाइविंग की है।
पीएम मोदी ने की स्कूबा डाइविंग से समुद्र के अंदर द्वारका नगरी के दर्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन किए और यहां पर पूजा अर्चना की प्रधानमंत्री गहरे समुद्र में पानी के नीचे गए और उस जगह पर प्रार्थना की जहां जल मग्न द्वारका नगरी है इससे पहले भी जब पीएम देश में कुछ खास जगह पर गए और वहां की तस्वीरें शेयर की तो न केवल लोगों ने उसके बारे में इंटरनेट पर सर्च किया बल्कि वहां जाने भी लगे। पीएम मोदी ने आज द्वारका समुंद्र के तट पर स्कूबा डाइविंग की मदद से पहुंचे है, और इसको आम लोग भी इसका चार्ज पे कर के इसका लाभ उठा सकते हैं। वीडियो देखे
स्कूबा डाइविंग का कितना लगता है खर्चा
दोस्तों अगर आप द्वारका नगरी को घूमने के लिए निकले हैं और आप वहां पर स्कूबा डाइविंग करना है तो ड्राइव टाइम इंडिया द्वारका में एक डाइव टाइम इंडिया केंद्र है, जो द्वारका में स्कूबा डाइविंग द्वारका के तट पर बेट द्वारका नामक द्वीप के पास होती है। यंहा पर स्कूबा डाइविंग करने के लिए प्रति व्यक्ति 1,500 रुपए से शुरू होने वाले किफायती पैकेज से लेकर 5,500 रुपए तक का किफायती स्कूबा डाइविंग पैकेज प्रदान करता है।
Also Read : Bank Of Baroda : 10वी और 12वी पास विद्यार्थियों के लिए निकली भर्ती, महिला-पुरुष दोनों कर सकते हैं आवेदन
द्वारका पानी में कैसे डूबा है?
सारी समृद्धि को छोड़कर, यह भी माना जाता है कि कृष्ण के सांसारिक निवास छोड़ने के तुरंत बाद द्वारका शहर जलमग्न हो गया था। दुनिया से उनके जाने से द्वापर युग का अंत हुआ और कलियुग या कलि का युग की शुरुआत हुई।