250cc दमदार इंजन के साथ आ गया Bajaj Pulsar NS250 की यह धांसू बाइक जिसके लुक और फ़ीचर्स को देख TVS Apache के उड़े होन्स।

250cc दमदार इंजन के साथ आ गया Bajaj Pulsar NS250 की यह धांसू बाइक जिसके लुक और फ़ीचर्स को देख TVS Apache के उड़े होन्स। देश के ऑटोमोबाइल बाजार में Pulsar हर किसी युवा वर्ग की पहली पसंद बन चुकी है। बजाज कपंनी की इस दमदार बाइक को हर कोई खरीदना पसंद करता है। क्योकि Bajaj Company अक्सर आपनी बाइक को धासूं फीचर्स के साथ उतारती है। इतना ही नही इन बाइक की कीमत भी इतनी रखी जाती है कि हर वर्ग के लोग इसे खरीद सके। इसी तरह की और Pulsar की शानदार बाइक लॉन्च होने वाली है। जिसे Bajaj Pulsar NS250 नाम से पेश किया जाएगा। यदि आप भी Bajaj Pulsar NS250 को खरीदने का इंतजार कर रहे है तो जान लें इसके फीचर्स और कीमत के बारे में..

Bajaj Pulsar NS250 के फीचर्स

बजाज कपंनी की ओक से पेश की जाने वाली Bajaj Pulsar NS250 बाइक में आपको ढेरों फीचर्स देखने को मिल सकते है। इसमें कपंनी ने आगे की ओर यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए है. इसके अलावा आपको इसमें 17-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक सिस्टम के साथ डुअल-चैनल एबीएस भी देखने को मिल सकते है. इस बजाज पल्सर NS 250 के डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर दिए गए है। इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर है।

ABSDual Channel
DRLsYes
Adjustable WindshieldYes
LED Tail LightYes
SpeedometerAnalogue
OdometerDigital
TripmeterDigital
Fuel gaugeYes
TachometerDigital

Read More : 155cc दमदार इंजन के साथ आ गयी Yamaha MT 15 V2 की यह रापचिक बाइक, बनाया नौजवानो को अपना दीवाना।

Bajaj Pulsar NS250 इंजन और माइलेज

इंजन तो आपको बजाज बाइक में धाकड़ मिलने वाला है। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दे Bajaj Pulsar NS250 में आपको दमदार इंजन मिलेगा। इस में आपको 248.7 CC का सिंगल-सिलेंडर डीओएचसी फ्यूल-इंजेक्टेड लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है। असल में ये इंजन 31 पीएस ताकत और 27 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इस बाइक का इंजन 6-स्पीड का ट्रांसमिशन मिलता है।

Engine Capacity248.7 CC
Mileage – ARAI44 kmpl
Transmission5 Speed Manual
Kerb Weight162 kg
Fuel Tank Capacity14 litres
Seat Height795 mm

Read More : Bullet की दुनिया हिलाने आ गयी एक बार फिर Yamaha RX100 अपने शानदार लुक और दमदार फ़ीचर्स के साथ।

Raider को टक्कर देगी Bajaj Pulsar NS250

भारतीय मार्केट में आकर्षक डिजाइन सेगमेंट के भीतर आने वाली बजाज कंपनी की Bajaj Pulsar NS250 को कम्पनी द्वारा काफी आकर्षक डिजाइन के साथ लांच किया गया है जिसे भारतीय मार्केट में सीधा मुकाबला कम बजट सेगमेंट के भीतर उपलब्ध Tvs Raider और प्रीमियम बजट सेगमेंट के भीतर उपल्ब्ध KTM से हो रहा है।

Bajaj Pulsar NS250 Price

भारत में Bajaj Pulsar NS250 की कीमत 1,49,978 रुपये से शुरू होती है। Bajaj Pulsar NS250 को 1 वेरिएंट में पेश किया गया है – Bajaj Pulsar NS250 ऑल-ब्लैक जो 1,49,978 रुपये की कीमत पर आता है।

Leave a Comment

x