Bajaj Pulsar NS 250 : Bajaj ने देश की नई युवा पीढ़ी के लिए लोन्च की है एक धांसू NS250 Pulsar बाइक जिसके फीचर्स ने Duke को भी दी मात।

Bajaj Pulsar NS 250 : Bajaj ने देश की नई युवा पीढ़ी के लिए लोन्च की है एक धांसू NS250 Pulsar बाइक जिसके फीचर्स ने Duke को भी दी मात। देश के ऑटोमोबाइल बाजार में Pulsar हर किसी युवा वर्ग की पहली पसंद बन चुकी है। बजाज कपंनी की इस दमदार बाइक को हर कोई खरीदना पसंद करता है। क्योकि बजाज कपंनी अक्सर आपनी बाइक को धासूं फीचर्स के साथ उतारती है। इतना ही नही इन बाइक की कीमत भी इतनी रखी जाती है कि हर वर्ग के लोग इसे खरीद सके। इसी तरह की और पल्सर की शानदार बाइक लॉन्च होने वाली है। जिसे Bajaj Pulsar NS250 नाम से पेश किया जाएगा। यदि आप भी Bajaj Pulsar NS250 को खरीदने का इंतजार कर रहे है तो जान लें इसके फीचर्स और कीमत के बारे में।

Pulsar N250 key highlights

Engine Capacity249 cc
Mileage – ARAI44 kmpl
Transmission5 Speed Manual
Kerb Weight162 kg
Fuel Tank Capacity14 litres
Seat Height795 mm

READ MORE : Royal Enfield Continental GT 650 बुलेट के इस बेहतरीन नए मॉडल के फीचर्स और कलर ने ग्राहकों को एक बार फिर चौकाया देखे पूरिजनकारी और कीमत।

Bajaj Pulsar NS250  फीचर्स

इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात की जाये तो Bajaj Pulsar NS250 बाइक में आपको ढेरों फीचर्स देखने को मिल सकते है। इसमें कपंनी ने आगे की ओर यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए है। इसके अलावा आपको इसमें 17-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स और दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक सिस्टम के साथ डुअल-चैनल एबीएस भी देखने को मिल सकते है. इस बजाज पल्सर NS 250 के डायमेंशन की बात करें तो इसका व्हीलबेस 1351 मिलीमीटर दिए गए है। इसकी सीट की ऊंचाई 795 मिलीमीटर देखने को मिलेंगी।




Pulsar N250 Features

Odometer
Digital
Speedometer
Digital
Fuel Guage
Yes
Digital Fuel Guage
Yes
GPS & Navigation
No
Tachometer
Analogue

READ MORE : Hero Splendor PLus Xtec : हीरो ने एक बार फिर जीता भारतीय लोगो का दिल। हीरो की नई बाइक Splendor PLus Xtec के बेहतरीन और नए फीचर्स ने मचाया हंगामा ; देखे जानकारी और कीमत।

Bajaj Pulsar NS250 बाइक का तगड़ा इंजन 

पॉवरफुल इंजन की बात करें तो नई Bajaj Pulsar NS250 बाइक में आपको 248.7 सीसी का सिंगल-सिलेंडर डीओएचसी फ्यूल-इंजेक्टेड लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा। यह इंजन 31 पीएस की पावर के साथ 27 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता देखने को मिलेंगे। इस बाइक का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स सपोर्ट देखने को मिलेंगा।


Bajaj Pulsar NS250 की  कीमत

इसके कीमत का बात करें तो नई Bajaj Pulsar NS250 बाइक की कीमत 1.60 लाख से 1.70 लाख रुपये के बीच होने वाली है। बिना लॉन्च हुए इस बाइक का मुकाबला Yamaha R15, KTM, Duke जैसी गाड़ियों से देखने को मिलेगा।

CityOn-road Price
Neemch₹ 1,66,726
Ratlam₹ 1,67,090
Agar Malwa₹ 1,66,726
Badnagar₹ 1,66,726
Ujjain₹ 1,67,090
Shajapur₹ 1,66,726
Jhabua₹ 1,67,090
Devas₹ 1,67,090

Leave a Comment

x