ऑटो सेक्टर में मचा दिया तहलका Bajaj Pulsar N250 के इस नई बाइक ने, दबंग माइलेज और फीचर्स के साथ मार्केट में हुई लॉन्च,

ऑटो सेक्टर में मचा दिया तहलका Bajaj Pulsar N250 के इस नई बाइक ने, दबंग माइलेज और फीचर्स के साथ मार्केट में हुई लॉन्च,आज हम इस पोस्ट में आपको बता ने जा रहे हैं बजाज के new बाइक के बारे में,नए सेगमेंट के साथ अपनी Bajaj Pulsar N250 Bike को पेश कर दिया जा रहा है। जिसमें आपको बहुत ही आधुनिक लुक और जबरदस्त फीचर्स देखने के लिए मिल जाएंगे।

Bajaj Pulsar N250 के शानदार फीचर्स

Bajaj Pulsar N250 के लाजवाब फीचर्स इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ अपने स्मार्टफोन को बहुत ही आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं उसके अलावा आपके मोबाइल को चार्ज करने के लिए यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है यानी आप इस बाइक को लेकर के एक लंबी यात्रा सफर कर सकते हैं जिसमें आपको मोबाइल चार्जिंग की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Read more:ओ तेरी फर्राटे दार फिचर्स के साथ हवा माफिक Bajaj Platina 110 Abs मार्केट में मारी एंट्री, इसका डेसिंग लुक लाज़वाब,

Bajaj Pulsar N250 का दमदार इंजन 

Bajaj Pulsar N250 बाइक में 249 सीसी सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है. यह इंजन 24.1 hp की पावर और 21.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. पल्सर के इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है पल्सर एन-250 बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है |

Bajaj Pulsar N250
Sources by social media

Read More : ओ तेरी फर्राटे दार फिचर्स के साथ हवा माफिक Bajaj Platina 110 Abs मार्केट में मारी एंट्री, इसका डेसिंग लुक लाज़वाब,

Bajaj Pulsar N250 price

भारत में बजाज पल्सर एन250 की कीमत 1,49,978 से शुरू होती है बजाज पल्सर एन250 1 वेरिएंट में उपलब्ध है – बजाज पल्सर एन250 ऑल-ब्लैक जो 1,49,978 की कीमत पर उपलब्ध है

Leave a Comment

x