TVS Apache की लंका में आग लगाने आ गई मार्केट Bajaj Pulsar N160 की 55km/l शानदार माइलेज वाली बाइक काफी काम कीमत में

TVS Apache की लंका में आग लगाने आ गई मार्केट Bajaj Pulsar N160 की 55km/l शानदार माइलेज वाली बाइक काफी काम कीमत में , दोस्तों आज के समय में लोग एक शानदार और किलर स्पोर्टी लुक वाली बाइक को खरीदना पसंद करते है। आज इस बात को मद्दे नजर को रखते हुए, भारत की एक निजी और सबसे बडी़ दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने जबरदस्त बाइक को लॉन्च की है, Bajaj Pulsar N160 में आपको काफी अच्छे और शानदार फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च किया है चलिए जानते है इसके बेहतरीन फीचर्स और जानकारी के बारे में……

Bajaj Pulsar N160 जबरदस्त फीचर्स

इस शानदार लुक वाली बाइक के फीचर्स की बात करें तो Bajaj Pulsar N160 की इस बाइक में कई नए और एडवांस फीचर्स देखने को मिल रहे है। डुअल चैनल ABS,डिजिटल रफ़्तार मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, सफर की दूरी मापने वाला यंत्र, LED टेल लैंप, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, ट्विन LED DRL के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप , एनालॉग टैकोमीटर, Gear indicator जैसे बेहतरीन फीचर्स के साथ देखने को मिल रही है।

Read More : आम व्यक्तियों का Royal Enfield Hunter 350 को खरीदना हुआ आसान, 20 रूपए के डाउन पेमेंट और शानदार EMI ऑफर के साथ

Bajaj Pulsar N160 का दमदार इंजन

इस दमदार बाइक के इंजन की बात करें तो Bajaj Pulsar N160 की इस बाइक में आपको 164.82cc के Single cylinder 4 stroke, SOHC, 2 valve, Oil cooled, FI इंजन दिया गया है। पावर और टॉर्क की बात की जाये तो 6750 Rpm पर 14.65 Nm टॉर्क और 8750 Rpm पर 16 PS तक का पावर जेनरेट कर सकती है |

नए फीचर के तौर पर दिए गए डबल चैनल (Dual channel ABS) से दोनों टायर्स में लगे डिस्क ब्रेक को पूरा सपोर्ट मिलने वाला है, यानी की डबल सुरक्षा। ऐसे ही सेफ्टी फीचर्स के साथ कंपनी अपनी बाकी गाड़ियों को भी लॉन्च कर सकती है, हालांकि इसमें अभी समय लगने वाला है। वही अगर हम इसके माइलेज की बात करे तो यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में लगभग 59 KM तक का माइलेज देने में सक्षम होती है।

Read More : अपने शानदार कैमरा क्वालिटी और दमदार बैटरी बैकअप के साथ आया अपनी धाक ज़माने Oppo Reno 8T 5G जबरजस्त 5G स्मार्टफोन

Bajaj Pulsar N160 की कीमत

आपको जानकरी के लिए बता दे की कंपनी ने अपनी इस बाइक को दो वेरिएंट में पेश किया है Bajaj Pulsar N160 तीन रंग विकल्प के साथ लॉन्च की गई है। जिसकी शुरुआती कीमत 1.22 लाख रुपए से इसकी टॉप वैरियंट की कीमत 1.30 लाख रुपये (ऑन रोड कीमत दिल्ली) है। बजाज पल्सर 164.52cc, BS6, OBD2 अनुरूप इंजन द्वारा संचालित है। और इस गाड़ी का कुल वजन 152 किलोग्राम है। इसके साथ 14 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी आती है।

Leave a Comment

x