Bajaj Pulsar N150 : की इस बाइक ने मार्केट में जमाया अपना रोला , इंजन और फ़ीचर्स सामने पड़ी सभी कम्पनीयो की गाड़िया फीकी ; जाने कीमत

Bajaj Pulsar N150 : की इस बाइक ने मार्केट में जमाया अपना रोला , इंजन और फ़ीचर्स सामने पड़ी सभी कम्पनीयो की गाड़िया फीकी ; जाने कीमत Bajaj Auto ने अपने लाइनअप में एक और Pulsar जोड़ी दी है. कंपनी ने नई Pulsar N150 लॉन्च की है. दरअसल, हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बजाज वित्त वर्ष 2023-24 के अंत तक भारत में 6 नए Pulsar मॉडल लॉन्च करेगी, जिनमें से पहली Pulsar N150 है. इसकी शुरुआती कीमत 1.18 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. गौरतलब है कि लेटेस्ट लॉन्च Pulsar लाइनअप में 13वां मॉडल है और ऑरिजनल पल्सर 150 तथा पल्सर P150 के बाद तीसरी 150cc पल्सर है. बजाज ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि क्या इस Pulsar को शामिल करने से कंपनी अपने मौजूदा Pulsar मॉडलों में से एक को हटाए या नहीं.

Mileage
Displacement149.68 cc
Max Power14.5 PS @ 8500 rpm
Max Torque13.5 Nm @ 6000 rpm
Front BrakeDisc
Rear BrakeDrum
Fuel Capacity14 L
Body Type

Read More : Apache की हवा टाइट करने आ गयी Yamaha की ये जबरस्त बाइक Yamaha MT 15 लुक और फीचर्स के साथ EMI की बहुत काम कीमत में।

Bajaj Pulsar N150 Bike के फिचर्स

यूनीक फीचर्स के बारे में यदि जानकारी दी जाए तो Bajaj Pulsar N150 Bike में आपको नई Technology वाले काफी बेहतर फीचर से देखने के लिए मिल जाएंगे जिसकी लिस्ट में आपको telescopic front forks और Rear mono-shock suspension दिया गया है। Bajaj Pulsar N150 Bike में सिस्टम के लिहाज से देखें तो बाइक को नियंत्रित करने के लिए फ्रंट साइड में 240mm का डिस्क और रियर साइड में 130mm का ड्रम मिलते हैं। कंट्रोल में मदद के लिए सिंगल-चैनल ABS भी दिया गया है।

Bajaj Pulsar N150 Bike का इंजन और माइलेज

Bajaj Pulsar N150cc के पावरफुल इंजन के साथ मार्केट में नई Technology के साथ बजाज कंपनी द्वारा अपने portfolio में से सबसे अपडेटेड मानी जाने वाली बाइक Bajaj Pulsar N150 Bike को लांच किया गया है जिसमें यदि लेटेस्ट जानकारी की बात की जाए तो कंपनी द्वारा अपने इस powerful engine की मदद से लगभग 65 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज रखा है जो इस वर्ष 2023 में उपलब्ध अन्य बाइक के मुकाबले माइलेज के मामले में एक बेहतर विकल्प बना देता है।

Engine Capacity149.68 cc
Mileage48.5 kmpl
Transmission5 Speed Manual
Max Power14.3 bhp

Bajaj Pulsar N150 Bike की प्राइस

कंपनी द्वारा संभावित तौर पर मार्केट में Bajaj Pulsar N150 Bike कॉल लगभग 1,37,126 की कीमत के साथ लांच किया जा सकता है जो कम बजट रेंज के भीतर इस बाइक को अन्य बाइक के मुकाबले काफी सस्ता और बेहतर विकल्प बना देती है। बात की जाए इसके लॉन्च की तो जल्द ही इसे भारतीय मार्केट में कंपनी द्वारा लांच किया जाएगा।

Bajaj Pulsar N150
₹ 1,37,126

Leave a Comment

x