इंडिया की सड़को पर फर्राटे दार उड़ान भरने के लिए नई Maruti WagonR Electric कार की हुई एंट्री, कम कीमत में हुई लॉन्च,

इंडिया की सड़को पर फर्राटे दार उड़ान भरने के लिए नई Maruti WagonR Electric कार की हुई एंट्री, कम कीमत में हुई लॉन्च,

Maruti WagonR Electric : नमस्कार दोस्तों आज इस आर्टिकल के माध्यम से maruti wagonR के बारे में बताने जा रहे हैं, भारतीय बाजार में आए दिन नई-नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च हो रही हैं और ईवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स के साथ ही महिंद्रा एंड महिंद्रा, एमजी मोटर इंडिया, किआ मोटर्स, बीवाईडी समेत अन्य कंपनियां अपनी मौजूदगी दिखा रही है। इन सबसे बीच लोगों को मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च का इंतजार है। माना जा रहा है कि अगले 2 वर्षों के अंदर मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च हो जाएगी।

साथ ही मौके-मौके पर कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक वैगनआर के इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च किए जाने को लेकर भी खबरें चलती रहती हैं, क्योंकि वैगनआर इलेक्ट्रिक की टेस्टिंग की तस्वीर आती रहती हैं। आइए जानते हैं मारुति wagonR के फीचर्स के बारे मे आर्टिकल के अंत तक बने रहे।

Read more:युवा पीढ़ी के दिल में चिंगारी जलाने आ गई New Bajaj CT 125 X मार्केट में, जबरजस्त फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में हुई पेश,

Maruti WagonR Electric feachurs & engine 

Maruti WagonR Electric 2024
Credit by social media

Maruti WagonR के फीचर्स की बात करें तो इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, हिल-होल्ड असिस्ट, चार-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, डुअल फ्रंट एयरबैग, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो, रियर पार्किंग सेंसर और फोन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.
मारुति वैगन आर में दो इंजन के विकल्प मिलते हैं, जिसमें एक 1.0-लीटर पेट्रोल और एक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है. जो क्रमशः 67PS/89Nm और 90PS/113Nm का आऊटपुट जेनरेट करते हैं. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. जबकि सीएनजी वर्जन में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है.

Maruti WagonR mileage 

 Maruti WagonR mileage  की बात करे तो,23.56 किमी/लीटर से 34.05 किलोमीटर/ किलोग्राम है। ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 25.19 किमी/लीटर है। मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 24.35 किमी/लीटर है। मैनुअल सीएनजी वेरिएंट का माइलेज 34.05 किलोमीटर/ किलोग्राम है।

फ्यूल टाइपट्रांसमिशनएआरएआई माइलेज
पेट्रोलऑटोमेटिक25.19 किमी/लीटर
पेट्रोलमैनुअल24.35 किमी/लीटर
सीएनजीमैनुअल34.05 किलोमीटर/ किलोग्राम

 

Read more:108MP धांसू कैमरा क्वालिटी के साथ आ गया OnePlus Nord CE3 Lite का शानदार 5G स्मार्टफोन काफी कम कीमत में

Maruti WagonR price 

Maruti WagonR Electric 2024
Credit by social media

Maruti WagonR की कीमत की बात करे तो,5.54 लाख रुपये से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 7.42 लाख रुपये है। वैगन आर 11 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें वैगन आर एलएक्सआई बेस मॉडल है और मारुति वैगन आर जेडएक्सआई प्लस एटी ड्यूल टोन टॉप मॉडल है।

युवा पीढ़ी के दिल में चिंगारी जलाने आ गई New Bajaj CT 125 X मार्केट में, जबरजस्त फीचर्स के साथ भारतीय बाजार में हुई पेश,

Leave a Comment

x