Share Bajar News : शेयर बाजार में दिखी जबरदस्त तेजी झूम उठे निवेशक, जाने क्या चल रहा है शेयर बाजार केनरा बैंक अपनी सब्सिडियरी म्यूचुअल फंड कंपनी को IPO के जरिए स्टॉक मार्केट में लिस्ट करने वाली है। केनरा बैंक ने बुधावर को स्टॉक एक्सचेंज में एक फाइलिंग में इस बारे में जानकारी दी। बैंक ने बताया कि Canara Robeco AMC के IPO को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे दी गई है। हालांकि, बैंक ने इसकी टाइमिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
Canara Bank कंपनी के शेयर
Canara Bank कंपनी के शेयर्स की बात करें तो गुरुवार को 2.46 फीसदी बढ़कर 443.15 रुपये के भाव बड़ा। एक महीने में शेयर 11 फीसदी, तीन महीने में शेयर 16 फीसदी, एक साल में शेयर 40 फीसदी का रिटर्न दिया है। तीन साल में शेयर 250 फीसदी बढ़ा है। एक्सचेंज ने कंपनी को बताया कि बोर्ड ने सब्सिडियरी CANARA ROBECO AMC के IPO को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।
CCI के बाद अब RBI से IDFC, IDFC FHCL के मर्जर को मंजूरी मिल गई है। आपको बता दें कि बीते हफ्ते IDFC First Bank में IDFC के मर्जर को CCI ने मंजूरी दी थी। इस मर्जर का अनुपात 155:100 तय किया गया है. IDFC के 100 शेयर के बदले IDFC First Bank के 155 शेयर मिलेंगे। IDFC First Bank के अनुसार मर्जर से IDFC FHCL, IDFC Limited और IDFC FIRST Bank को एक यूनिट में कंसोलिडेट करके सरल बनाया जाएगा।
Lupin कंपनी के शेयर
Lupin कंपनी के शेयर्स की बात करें तो गुरुवार को 0.88 फीसदी बढ़कर 1,299.35 रुपये के भाव तक बड़ा। एक साल में शेयर 75 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने एक्सचेंज को बताया अमेरिकी दवा रेग्युलेटर USFDA ने लोटेप्रेडनॉल एटाबोनेटओफ्थाल्मिक सस्पेंशन को मंजूरी दी।
NTPC कंपनी के शेयर
NTPC कंपनी के शेयर्स की बात करें तो गुरुवार को 1.16 फीसदी बढ़कर 309.60 रुपये के भाव तक चल रहा है। एक महीने में शेयर 20 फीसदी, एक साल में शेयर 80 फीसदी बढ़ा है। तीन साल में शेयर 200 फीसदी बढ़ा है। बाजार बंद होने के बाद NTPC CMD ने बताया कि अगले 1-2 साल में सब्सिडियरी NTPC ग्रीन एनर्जी का IPO आ सकता है।
Petronet LNG Ltd कंपनी के शेयर्स
Petronet LNG Ltd कंपनी के शेयर्स की बात करें तो गुरुवार को 0.90 फीसदी बढ़कर 218.25 रुपये के भाव तक चल रहा है। एक्सचेंज पर कंपनी ने बताया कि गोपालपुर बंदरगाह के साथ LNG टर्मिनल तैयार करने के लिए करार किया। ओडिशा में LNG टर्मिनल तैयार करने के लिए करार किया।
Sensex और Nifty के शेयर्स
Sensex और Nifty के शेयर्स की बात करें तो सेंसेक्स +255.57 अंक 0.35 फीसदी की उछाल के साथ 72,294.00 पर बंद हुआ। इसी तरह नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी +78.30 अंक 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 21,733.05 पर बंद हुआ। दोनों सूचकांकों ने इंट्रा डे और बंद भाव में रिकॉर्ड बनाए।
Disclaimer : दोस्तों शेयर बाजार से जुडी यह पूरी जानकारी हमने सोशल मीडिया से ली है अगर इस पुरे आर्टिकल में किसी त्रुटि पाई जाती है तो rajasthanbreaking.net की कोई जवाबदारी नहीं रहेगी।
Petrol Diesel Ke Daam : आज देशभर के सभी शहरों में पेट्रोल – डीजल हुआ सस्ता, जाने क्या है दाम