HONDA SP 160 बाइक अपने नए लुक से मार्केट में लगाए चार चांद, अपने शानदार फीचर्स से हो गई मशहूर, जानिए इसके डिटियल्स,HONDA SP 160 बाइक की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गयी है। क्योकि कम्पनी ने इसको नए और अपडेटेड इंजन के साथ पेश किया है। जो लोगोको काफी पसंद आ रही है, आइए जानते है HONDA SP 160 बाइक के इंजन और फीचर्स के बारे में जानकारी।
HONDA SP 160 engine
Honda SP 160 बाइक के इंजन की जानकारी आपसे साझा करे तो कम्पनी ने अपनी इस बाइक को 162.7cc का एयर कूल्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो की 7500 rpm पर 13.27 bhp की अधिकतम पावर और 14.58 Nm का अधिकतम पिक टॉर्क उत्पन्न करने में मदद करता है। इसके साथ ही कम्पनी ने इस धाकड़ इंजन को 5 Speed गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है। वही अगर हम माइलेज की बात करे तो यह बाइक 50 km तक का माइलेज देने में मदद करता है।
HONDA SP 160 feachurs
HONDA SP 160 के फीचर्स की जानकारी साझा करे तो कम्पनी ने अपनी इस शानदार बाइक को अट्रैक्टिव और खास बनाने के लिए फीचर्स के तौर पर LED हेडलाइट और टेल लाइट दिए गए है, इसके साथ ही इसमें , डिजिटल स्पीडोमीटर ,ओडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रुमेंटल कंसोल, इंजन किल स्विच, गियर इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर, फ्यूल वार्निंग इंडिकेटर, इसमें एबीएस के साथ पेटल डिस्क ब्रेक्स दिए गए है। जो इस बाइक को और भी खास बनाते है।
Honda sp 160 price
SP 160 बाइक की कीमत की आपको जानकरी दे तो कमपनी ने अपनी इस बाइक को ₹ 1.18 लाख रूपये की कीमत में पेश किया है, जो की इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,21,900 रुपये तक जाती है। आप इसको अपनी पसंद के रंग में आसानी से खरीद सकते है।