आज की रंगीन दुनिया में माइलेज और फीचर्स में भरपूर मात्रा में आ रही मार्केट में सबके छक्के छुड़ाने Honda की यह नई बाइक,आज हम इस पोस्ट में आपको बताने जा रहे हे honda के इस नई बाइक के बारे में इसके फीचर्स और माइलेज काफी दमदार है इसका लुक काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है,Honda के पास है दबंगई लुक वाली एक शानदार बाइक जो आजकल ने नवजवानो को काफी पसंद आ रही है। इस बाइक का नाम है Honda Hornet 2.0, जिसे हाल ही में लांच किया है।
Honda hornet 2.0 feachurs
Honda hornet 2.0 बाइक में आपको एक मल्टी वेट प्लेट वाला क्लच देखने को मिलता है इसके अलावा इसमें फुल डिजिटल लिक्विड क्रिस्टल मीटर, स्पोर्टी स्प्लिट सीटें, 1 चैनल फ्रंट ABS, इंजन स्टॉप स्विच, ड्यूल पेटल डिस्क ब्रेक, LED हेडलाइट जैसे कई सारे फीचर्स शामिल किये गए है जो कि आपकी ड्राइविंग अनुभव को एक अलग ही दर्जा प्रदान करता है। इसके एक वैरिएंट में आपको ABS सिस्टम भी देखने को मिल जाता है।
Honda hornet 2.0 powerfull engine & mileage
इसमें बाइक में आपको 184.4cc वाला FI इंजन देखने को मिल रहा है जो कि 17.26PS की मैक्सिमम पावर और 16.1NM का टॉर्क जेनेरेट करने में सक्षम है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें आपको 12L कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। माइलेज की बात करे तो यह बाइक 45kmpl माइलेज देने में सक्षम है ऐसा कंपनी दावा करती है।
Honda hornet 2.0 price
Honda hornet 2.0 की इसकी कीमत 1.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है। इसके आलावा इसमें आपको कई सारे कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते है जो मैट एक्सिस ग्रे मेटेलिक, मैट मार्वल ब्लू मेटेलिक, मैट संगरिया रेड मेटेलिक और पर्ल इगनियस ब्लैक है।