गरीबों की बजट में आ गई Maruti Suzuki Alto K10 की नई कार, माइलेज और फीचर्स में टाटा को भी दे दी मात,

गरीबों की बजट में आ गई Maruti Suzuki Alto K10 की नई कार, माइलेज और फीचर्स में टाटा को भी दे दी मात,भारतीय बाजार में अपनी ऑल-न्यू Alto K10 लॉन्च कर दी है. मारुति सुजुकी की ऑल्टो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. नई ऑल्टो को अपडेटेड वर्जन में उतारा गया है. 

मारुति ऑल्टो के10 के नए वर्जन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. इसकी बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है, आप इसे 11,000 रुपए के टोकन अमाउंट के साथ बुक कर सकते हैं.Maruti Suzuki Alto K10 के 2022 मॉडल में गाड़ी के लुक से लेकर सेफ्टी फीचर्स तक में कई बदलाव किए जा रहे हैं.

Maruti Alto K10 Mileage

Maruti Suzuki Alto K10
Sources by social media

Read more:मात्र 10,000 रूपए में लॉन्च हुआ Oppo A17 SmartPhone, शानदार कैमरा क्वालिटी और दमदार फीचर्स साथ

मारुति सुजुकी का दावा है कि नई ऑल्टो के10 मैनुअल वर्जन में 24.39 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देगी. वहीं, एएमटी गियरबॉक्स के साथ यह 24.90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी.

Maruti Alto K10 engine

नई ऑल्टो K10 में आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी के साथ 1.0-लीटर का K10C पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह 66bhp की पावर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

Maruti Alto K10 feachurs

ऑल्टो के10 में आपको डबल फ्रंट एयरबैग, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम समेत 15 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे. कंपनी ने नई ऑल्टो को 6 रंगों में उतारा है. ग्राहकों को नई ऑल्टो में अपनी पसंद के हिसाब से कस्टमाइज करने के लिए 2 ऑप्शंस दिए गए हैं.

Maruti alto k10 price 

Maruti Suzuki Alto K10
Sources by social media

Read more:Omni से बेहतर फीचर्स के साथ मार्केट लॉन्च हुई Maruti Suzuki Eeco दमदार इंजन और काफी कम कीमत में हुई पेश

नई ऑल्टो के10 को 4 वेरिएंट लेवल और कुल 6 वेरिएंट में पेश किया गया है. इसकी शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये है, जो मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आने वाले टॉप वेरिएंट के लिए 5,33,500 रुपये तक जाती है. AMT का ऑप्शन दोनों अपर वेरिएंट VXi और VXi+ में मिलता है. इनकी कीमत  5,49,500 और 5,83,500 रुपये है. ये Alto K10 की एक्स शोरूम कीमत हैं.

 

Leave a Comment

x